Mumbai News: गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में आए धमकी भरे ईमेल के बाद चौकन्नी हो गई पुलिस

गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में आए धमकी भरे ईमेल के बाद चौकन्नी हो गई पुलिस
  • पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
  • उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी, आया धमकी भरा ईमेल
  • उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार बम से उड़ाने की धमकी

Mumbai News. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व शिवसेना (शिंदे) के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे को गुरुवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में ईमेल के जरिये शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे ईमेल के आने के बाद मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिंदे की सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रवीण मुंढे ने धमकी मिलने की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने जांच शुरू कर दी है और ईमेल भेजने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी भरा ईमेल उस वक्त आया है, जब शिंदे दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटी पुलिस

जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई है, उसके आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में पुलिस जुटी हुई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह धमकी महज फर्जीही लग रही है, लेकिन मेल भेजने वाले के बारे में पता करने की कोशिश जारी है। ईमेल के जरिये आई इस धमकी पर शिंदे ने कहा कि उन्हें धमकी आने की जानकारी मिली है, लेकिन वो इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अपना काम करते रहेंगे।

Created On :   20 Feb 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story