- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने कहा - जिसने...
Mumbai News: उद्धव ठाकरे ने कहा - जिसने बालासाहेब के विचार नहीं छोड़े वो उनके स्मारक पर आ सकते हैं
- शिवसेना प्रमुख के स्मारक के कामकाज का ठाकरे ने लिया जायजा
- दादर के मेयर बंगले में बन रहे स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के दादर के मेयर बंगले में बन रहे स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने बालासाहेब के विचारों को नहीं छोड़ा है, वो आज भी इस स्थान पर आ सकते हैं। स्मारक बनाने का श्रेय किसे मिलना चाहिए, इस सवाल पर ठाकरे ने कहा कि जो सरकार इसका उद्घाटन करेगी, उसको ही इसका श्रेय जाएगा। लेकिन इसमें श्रेयवाद की कोई लड़ाई नहीं है। ठाकरे ने कहा कि स्मारक का पहला चरण पूरा हो गया है, जबकि दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है। इस स्मारक का कुछ हिस्सा भूमिगत है। उन्होंने कहा कि चार दीवारी और एक मूर्ति के रखने से स्मारक नहीं बन जाता। दूसरे चरण में स्मारक में क्या काम होता है यह देखने वाली बात है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब का जीवन एक खुली किताब की तरह था, इसलिए उन्होंने कभी आत्मकथा नहीं लिखी। लेकिन उनके स्मारक के बनने से उनके विचार राज्य और देश भर में पहुंचेंगे।
ठाकरे ने कहा कि 23 जनवरी 2026 से बालासाहेब का जन्म शताब्दी समारोह शुरू हो रहा है और हमें उम्मीद है कि इसी कार्यकाल में इस स्मारक का उद्घाटन होगा। स्मारक का श्रेय किसको मिलना चाहिए, इसके जवाब में उद्धव ने कहा कि इस मामले में श्रेय की कोई लड़ाई नहीं होनी चाहिए। मैं श्रेयवाद की लड़ाई में नहीं पड़ता हूं। जिन लोगों को बालासाहेब कुछ नहीं दे सके, उन्हें कम से कम इस स्मारक से कुछ लेना चाहिए। इस स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए, इसके जवाब में ठाकरे ने कहा कि उस समय जो भी प्रधानमंत्री होगा वह इसका उद्घाटन कर सकता है।
Created On :   10 Jan 2025 9:06 PM IST