- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे को अब अपनी मुंबई पुलिस...
Mumbai News: उद्धव ठाकरे को अब अपनी मुंबई पुलिस पर ही भरोसा नहीं रहा ! - भरत गोगावले
- ठाकरे को एक निजी उद्योग घराने ने दी है निजी सुरक्षा
- मुंबई पुलिस पर ही भरोसा नहीं रहा !
- ठाकरे के परिवार वालों को भी मिली है सुरक्षा
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख ठाकरे की सुरक्षा में निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल ठाकरे को पहले से ही मुंबई पुलिस की जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन पिछले वर्ष जब ठाकरे के निवास स्थान पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती में कटौती कर दी गई थी तो उसके बाद उद्धव ठाकरे को एक निजी उद्योग समूह ने निजी सुरक्षा उपलब्ध कराई है। सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले ही निजी सुरक्षा कर्मियों ने उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री का जायजा लिया था और ठाकरे परिवार से मुलाकात की थी। खबर है कि अगले कुछ दिनों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा निजी सुरक्षा कर्मी भी उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। ठाकरे की सुरक्षा में निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर शिवसेना (शिंदे) नेता और राज्य सरकार में मंत्री भरत गोगावले ने सवाल उठाते हुए कहा है कि लगता है उद्धव ठाकरे को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है, यही कारण है कि उन्होंने निजी सुरक्षा कर्मियों को अपनी सुरक्षा में लगाने का फैसला किया है। दरअसल ठाकरे को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और उनकी सुरक्षा में मुंबई पुलिस के कमांडो सहित पुलिस वाले तैनात रहते हैं। यह सुरक्षाकर्मी 24 घंटे ठाकरे की सुरक्षा में रहते हैं। पिछले वर्ष गृह विभाग ने ठाकरे की सुरक्षा का जायजा लेकर उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी थी। हालांकि ठाकरे पर पिछले वर्ष ही जानलेवा हमला करने का एक फोन कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया था। बावजूद इसके राज्य सरकार ने ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा को जेड श्रेणी में तब्दील कर दिया था। इसको लेकर उस समय आदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना भी साधा था। ठाकरे की सुरक्षा को लेकर एक निजी उद्योग समूह ने अब उन्हें सुरक्षा कर्मी देने का फैसला किया है। इसको लेकर निजी सुरक्षा अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री और उनके सदस्यों से मुलाकात कर सुरक्षा का जायजा भी ले लिया है। खबर है कि अगले कुछ दिनों में यह सुरक्षाकर्मी उद्धव ठाकरे के साथ नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि पिछले साल राकांपा (अजित) के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसके बाद निजी उद्योग समूह ने ठाकरे को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।
उधर उद्धव ठाकरे द्वारा निजी सुरक्षा लेने पर मंत्री भरत गोगावले ने निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव और उनके परिवार की पिछले कई वर्षों से मुंबई पुलिस सुरक्षा करती आ रही है। इस बीच ठाकरे परिवार पर कभी भी कोई आंच नहीं आई। लेकिन अब ठाकरे द्वारा निजी सुरक्षा लेने से यह दर्शाता है कि ठाकरे को अब अपनी मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं रहा है। गोगावाले ने कहा कि इस बारे में ठाकरे को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वहीं निजी सुरक्षा लेने के मामले में शिवसेना (उद्धव) की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
ठाकरे के परिवार वालों को भी मिली है सुरक्षा
ऐसा नहीं है कि उद्धव ठाकरे को ही जेड श्रेणी की पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। इसके अलावा उनके परिवार के सदस्यों को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा सरकार द्वारा दी गई है। जिसमें उनके पुत्र विधायक आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे शामिल हैं।
Created On :   5 Jan 2025 9:58 PM IST