Mumbai News: त्र्यंबकेश्वर को ए श्रेणी तीर्थस्थल का दर्जा मिला, शहरी विकास विभाग का शासनादेश

त्र्यंबकेश्वर को ए श्रेणी तीर्थस्थल का दर्जा मिला, शहरी विकास विभाग का शासनादेश
  • श्री क्षेत्र त्र्यम्बकेश्वर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक
  • त्र्यंबकेश्वर को ए श्रेणी तीर्थस्थल का दर्जा मिला

Mumbai News. नासिक में 2027 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की पृष्ठभूमि में नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर मंदिर को ‘ए' श्रेणी तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया है। सरकार का दावा है कि इस निर्णय के कारण श्री त्र्यम्बकेश्वर क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। शहरी विकास विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में सरकारी आदेश जारी किया है। श्री क्षेत्र त्र्यम्बकेश्वर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और दक्षिण भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला, गंगा गोदावरी उत्सव, संत श्रेष्ठ निवृत्तिनाथ महाराज यात्रा और श्रावण मास प्रदक्षिणा जैसे कई धार्मिक आयोजनों के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर आते हैं। इसलिए बुनियादी ढांचे और और दूसरे विकास कार्यों के लिए त्र्यंबक नगर परिषद को ‘ए' श्रेणी के तीर्थक्षेत्र का दर्जा देने का प्रस्ताव रखा गया है। 28 अगस्त 2024 को स्थानीय नगर परिषद ने यह प्रस्ताव पास किया था जिसे नासिक विभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार के पास भेजा था। इस प्रस्ताव पर विचार के लिए शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। समिति ने राज्य सरकार से श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर को ‘ए' श्रेणी के तीर्थ स्थल का दर्जा देने की अनुशंसा की थी। सरकार ने इस सिफारिश को मंजूरी देते हुए गुरुवार को इससे जुड़ा शासनादेश जारी कर दिया।

Created On :   27 March 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story