Mumbai News: ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों के लिए एमएमआर में रोपवे के जरिए बस सेवा होगी शुरू

ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों के लिए एमएमआर में रोपवे के जरिए बस सेवा होगी शुरू
  • एमएमआर में रोपवे के जरिए बस सेवा शुरू करने की योजना
  • एसटी महामंडल के तबादले होंगे ऑनलाइन
  • विधायकों की सिफारिश नहीं चलेगी

Mumbai News. ट्रैफिक जाम से परेशान मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के लोगों को राज्य के नए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने रोपवे परिवहन सेवा शुरू करने का सपना दिखाया है। उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे और एमएमआर में रोपवे के जरिए 16 से 20 सीट वाली बसें चलाई जा सकती हैं। सरनाईक ने इसके लिए राज्य के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी को परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से निधि मिल सकती है। सरनाईक ने मंगलवार को मंत्रालय में परिवहन मंत्री के रूप में पदभार संभाला। सरनाईक ने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरू में रोपवे परिवहन सेवा शुरू है। इसलिए मैंने रोपवे बस सेवा शुरू करने के लिए दूसरे राज्यों में चल रहीं सेवाओं का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। सरनाईक ने कहा कि एमएमआरडीए ने भी रोपवे सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी, जिस पर अमल नहीं हो सका।

एसटी कर्मियों का तबादला ऑनलाइन

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एसटी) के ड्राइवर और कंडक्टर समेत अन्य कर्मियों का तबादला अब ऑनलाइन होगा। परिवहन मंत्री सरनाईक ने यह घोषणा की। फिलहाल आरटीओ के तबादले ऑनलाइन होते हैं। अधिकारियों ने उन्हें एक सप्ताह में एसटी में तबादले की प्रक्रिया ऑनलाइन करने का आश्वासन दिया है। सरनाईक ने कहा कि एसटी कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और निजी बसों के रैकेट को खत्म करना है।

विधायकों की सिफारिश नहीं चलेगी

सरनाईक ने कहा कि एसटी के किसी ड्राइवर, कंडक्टर अथवा कर्मचारी को तबादले की जरूरत होगी तो उस पर विचार किया जा सकता है। लेकिन एसटी कर्मी राजनीतिक दलों के विधायक या जनप्रतिनिधियों की सिफारिश से तबादला नहीं करवा सकेंगे। एसटी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आने के लिए हाथ, पैर और कमर दर्द का बहाना नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की परिवहन सेवा देश में नंबर एक मानी जाती है। इसलिए मैं फरवरी के पहले सप्ताह में कर्नाटक जाऊंगा और वहां की परिवहन सेवा का अध्ययन करूंगा।

महामंडल अध्यक्ष का फैसला सीएम करेंगे

प्रदेश के परिवहन मंत्री सरनाईक हैं जबकि एसटी महामंडल के अध्यक्ष भरत गोगावले हैं, जो कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि एसटी महामंडल के अध्यक्ष पद का फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री मिलकर करेंगे। इससे पूर्व साल 2014 में भाजपा सरकार में तत्कालीन परिवहन मंत्री दिवाकर रावते एसटी महामंडल के अध्यक्ष भी थे।

कभी अगरबत्ती बेचने मंत्रालय आता था, अब कैबिनेट मंत्री के रूप में आया हूं

सरनाईक ने कहा कि जब मैं 12 साल का था तब भाग्यश्री अगरबत्ती और कैलेंडर बेचने के लिए मंत्रालय आता था। उस समय मैं दादर स्थित मुंबई मनपा स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। इसके बाद 1984-85 के दौरान ऑटो रिक्शा चलाया। राजनीति में कदम रखने के बाद नगरसेवक, विधायक बना। अब मंत्री के रूप में मंत्रालय आया हूं।

परिवहन मंत्री के बोल

-केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विकास के मामले में मेरे आइडल

- मैं ऐसा काम करना चाहता हूं ताकि जब मैं परिवहन मंत्री नहीं रहूंगा तब भी लोग मुझे याद करें

-एसटी महामंडल को घाटे से उबारने के लिए सख्त फैसले लेने पड़ेंगे


Created On :   25 Dec 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story