- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- धमकी - आतंकी कसाब का भाई बोल रहा...
Mumbai News: धमकी - आतंकी कसाब का भाई बोल रहा हूं, पूरी मुंबई पुलिस को बम से उड़ा दूंगा

- मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा कॉल
- धमकी - आतंकी कसाब का भाई बोल रहा हूं
- पूरी मुंबई पुलिस को बम से उड़ा दूंगा
Mumbai News. मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले अज्ञात शख्स ने कंट्रोल रूम और पूरी मुंबई पुलिस को बम से उड़ाने की धमकी दी है। कॉल करनेवाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह आतंकी कसाब का भाई बोल रहा है और जल्द ही कंट्रोल रूम और पूरी मुंबई पुलिस को बम से उड़ा देगा। इस कॉल के आने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि कॉल मुलुंड रेलवे स्टेशन परिसर से की गई थी। इस सुराग के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पीयूष शिवनाथ शुक्ला (28) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स ठाणे में सुरक्षा गार्ड का काम करता है।
मुलुंड पुलिस के मुताबिक, मुख्य कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 100 पर यह कॉल 1 अप्रैल की रात 1.07 बजे आया था। पुरुष कॉलर ने पुलिस को गाली देते हुए कहा कि वह आतंकी कसाब का भाई बोल रहा है। वह मुंबई पुलिस और कंट्रोल रूम को जल्द ही बम से उड़ा देगा। धमकी आने के बाद इसकी सूचना फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। आरोपी ने जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी थी, उसकी लोकेशन ट्रेस करने पर मुलुंड इलाके की निकली। मुलुंड पुलिस के मुताबिक, 1 अप्रैल की रात आरोपी ठाणे से मुलुंड स्टेशन आया था। वह शराब के नशे में था और प्लेटफार्म नंबर 1 पर बैठा था। स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने उसे वहां से बाहर जाने को कहा। इसके बाद वह गुस्से में मुलुंड स्टेशन से बाहर निकला और पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके धमकी दी।
Created On :   2 April 2025 9:56 PM IST