- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जालना में सोयाबीन खरीद केंद्रों पर...
Mumbai News: जालना में सोयाबीन खरीद केंद्रों पर किसानों से हो रही है 140 रुपये प्रति क्विंटल की वसूली

- नाफेड ने महा किसान संघ का भुगतान रोकने का दिया आदेश
- किसानों से हो रही है 140 रुपये प्रति क्विंटल की वसूली
- जालना में सोयाबीन खरीद केंद्रों पर वसूली
Mumbai News. नाफेड द्वारा खरीद के लिए नियुक्त सोयाबीन खरीद केंद्रों पर किसानों से जबरन वसूली का मामला सामने आया है। मामला जालना जिले का है जहां सैकड़ों किसानों से सोयाबीन की खरीद की तुलाई का 140 रुपए प्रति क्विंटल लिया गया है। किसानों ने इसकी शिकायत नाफेड से कर दी है, जिसने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल नाफेड ने किसानों की सोयाबीन की खरीद का ठेका महा किसान संघ को दिया। महा किसान ने जय जिवाजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को तुलाई का सब कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। तुलाई के समय महाकिसान संघ और जय जिवाजी कंपनी ने मिलकर किसानों से तुलाई के नाम पर 140 रुपए प्रति क्विंटल लेना शुरू कर दिया। किसानों की शिकायत के बाद नाफेड ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच पूरी होने तक नाफेड ने महा किसान संघ और जय जिवाजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कमीशन की राशि रोकने के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
किसानों की सोयाबीन की फसल की खरीद के लिए नाफेड ने जालना की ही एक कंपनी महा किसान संघ को ठेका दिया। इसके बदले कम्पनी को नाफेड से कमीशन मिलना था। इस बीच महा किसान संघ ने जालना की ही जय जिवाजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को सोयाबीन खरीद का सब-कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। जब किसानों ने सोयाबीन बेचना शुरू किया तो दोनों कंपनियों ने हमाली और तुलाई के नाम पर 140 रुपए प्रति क्विंटल की अवैध वसूली शुरू कर दी। कुछ किसानों ने ये रकम कैश में जबकि कुछ ने ऑनलाइन तरीके से कंपनी के प्रतिनिधियों को भुगतान कर दी। इसका किसानों ने विरोध भी किया। इसके बाद किसानों ने इसकी शिकायत नाफेड से भी की। नाफेड की महाराष्ट्र प्रमुख भाव्या आनंद ने कहा कि उन्हें किसानों से अवैध की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच होने तक दोनों कंपनियों के कमीशन के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
नाना पटोले ने भी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सोयाबीन खरीद केंद्रों पर किसानों से वसूली के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिकायत कर महा किसान संघ और जय जिवाजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। पटोले ने किसानों से वसूले गए पैसे जल्द से जल्द लौटाने की मांग भी की है
Created On :   30 March 2025 10:37 PM IST