Mumbai News: विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर दावा ठोकने की तैयारी में शिवसेना उद्धव गुट

विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर दावा ठोकने की तैयारी में शिवसेना उद्धव गुट
  • महाविकास आघाडी के किसी भी दल को ज्यादा सीटें नहीं मिली थी
  • विपक्ष के नेता पद पर दावा ठोकने की तैयारी में शिवसेना उद्धव गुट

Mumbai News. हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के किसी भी दल को इतनी भी सीटें नहीं मिली थी, जिसके दम पर उन्हें विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद मिल सके। लेकिन बावजूद इसके शिवसेना (उद्धव) ने विधानमंडल के आगामी सत्र में विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर दावा ठोकने का मन बनाया है। सूत्रों का कहना है कि उद्धव गुट आगामी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष विपक्ष के नेता पद को दावा ठोकने की तैयारी में है। हालांकि नागपुर में हुए फडणवीस सरकार के पहले शीतकालीन सत्र में आघाडी के किसी भी दल ने विपक्ष के नेता की मांग नहीं की थी।

शिवसेना (उद्धव) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के तीनों दलों में उद्धव गुट सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जिसमें हमने 20 सीटें जीती। इसलिए वह विपक्ष के नेता के पद पर दावा ठोकने की तैयारी में हैं। खबर है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद को लेकर महाआघाडी के तीनों दलों के प्रमुख नेता बैठक कर जल्द फैसला ले सकते हैं। हालांकि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विपक्ष की कम संख्या को देखते हुए कहा था कि उन्हें पिछले कार्यकाल में सत्ता और विपक्ष दोनों से अच्छा सहयोग मिला था। इसलिए अगर नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर विपक्ष की ओर से कोई प्रस्ताव आता है तो वह इस बारे में जरूर सोच विचार करेंगे।

Created On :   14 Feb 2025 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story