- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार ने इच्छुक उम्मीदवार से...
Mumbai News: शरद पवार ने इच्छुक उम्मीदवार से पूछा, विरोधी को चुनाव में हराने की क्या योजना है
- कांग्रेस और राकांपा (शरद) में इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू जारी
- महाविकास आघाडी और महायुति के दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी
Mumbai News : महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महाविकास आघाडी और महायुति के दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है, वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को खोजने का काम भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस और राकांपा (शरद) ने कुछ दिनों पहले इच्छुक उम्मीदवारों के राज्य भर से आवेदन मंगाए थे। अब दोनों ही दलों ने इन्हीं इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने ज्यादातर जिलों में इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेने की शुरुआत कर दी है। पार्टी द्वारा नियुक्त वरिष्ठ नेता इच्छुकों के इंटरव्यू ले रहे हैं, वहीं राकांपा (शरद) में पार्टी के दूसरे नेताओं के आलावा पार्टी अध्यक्ष शरद पवार इच्छुक उम्मीदवारों का खुद इंटरव्यू ले रहे हैं। हालांकि मुंबई में अभी तक इंटरव्यू की शुरुआत नहीं हो सकी है।
शरद गुट ने भी राज्य भर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए थे। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन की जांच करने और साक्षात्कार लेने की जिम्मेदारी प्रदेश राकांपा (शरद) अध्यक्ष जयंत पाटील और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले को दी थी। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि खुद शरद पवार ने वर्धा जिले के कुछ इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया है। पवार ने इन उम्मीदवारों से सवाल पूछे थे कि अपने विरोधी को चुनाव में हराने के लिए उनकी क्या योजना है? उनके विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण क्या हैं? और चुनाव जीतने पर उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी। लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद शरद गुट से चुनाव लड़ने को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है।
उधर प्रदेश कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि पार्टी ने राज्य के अलावा दूसरे राज्यों के 25 वरिष्ठ नेताओं को राज्य भर में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेने के लिए नियुक्त किया है। गावंडे ने कहा कि इक्का-दुक्का जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें सोमवार शाम तक करीब पांच सौ से ज्यादा उम्मीदवारों के इंटरव्यू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बाकी बचे उम्मीदवारों का भी इंटरव्यू शुरू होगा। कांग्रेस को पूरे राज्य से करीब दो हजार आवेदन मिले हैं। मुंबई कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि मुंबई में इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू की शुरुआत बुधवार से होगी। इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतेज (बंटी) पाटील और संग्राम थोपटे को सौंपी गई है। उधर पार्टी के वरिष्ठ नेता यूबी वेंकटेश मुंबई के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात कर रहे हैं।
Created On :   7 Oct 2024 8:49 PM IST