Mumbai News: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों की हुई चांदी, 12 लाख रुपए के सामान चोरी का कराया मामला दर्ज

शपथ ग्रहण समारोह में चोरों की हुई चांदी, 12 लाख रुपए के सामान चोरी का कराया मामला दर्ज
  • 11 लोगों कासोना, 2की नकदी और एक कांस्टेबल का बैग चोरी
  • अब तक 14 लोगों ने करीब साढ़े 12 लाख रुपए के सामान चोरी का कराया मामला दर्ज

Mumbai News : आजाद मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने 14 लोगों के कीमती सामान गायब कर दिये। आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के मुताबिक चोरों ने 14 लोगों के करीब 12.40 लाख रुपए का सामान चोरी किया है। चोरी हुए सामान में 11 लोगों कासोने का दागिना, 2 लोगों कीनकदी और सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल का बैग शामिल है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है। जबकिसमारोह के दौरान कई लोगों के मोबाइल फोन भी गायब होने की जानकारी मिली है। जिस पर पुलिस ने मोबाइल गुम होने का प्रमाण पत्र जारी किया है। आजाद मैदान पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान 11 सोने की चेन और 2 पर्स सहित 12.40 लाख का कीमती सामान चोरी हो गया। 5 दिसंबर की शाम शपथ ग्रहण समारोह आजात मैदान में आयोजित किया गया था। इस समारोह में सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने 4,000 कर्मियों को तैनात किया था। अतिरिक्त व्यवस्थाओं में एसआरपीएफ प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण इकाई, डेल्टा और लड़ाकू दल और बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) शामिल थे। इन सख्त उपायों के बावजूद चोरों ने अपनी योजना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

भीड़ का उठाया फायदा

शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होते ही मेहमान और अन्यमौजूद लोग आजाद मैदान के गेट नंबर 2 से बाहर निकले। इसमें भारी भीड़ हो गई।चोरों ने इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए सोने की चेन और पर्स चोरी कर लिए। इस दौरान चोरों ने सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल विजय रूपवनकर का बैग भी उड़ा लिया।इस मामले में आजाद मैदान पुलिस ने पहले एफआईआर नहीं दर्ज की थी। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। 13 शिकायतकर्ताओं में से तीन महिलाएं हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान कई मोबाइल फोन भी गायब हो गए। हालांकि, उन मामलों में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करने के बजाय फोन खोया हुआ बताकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया।जिससे शिकायतकर्ता असंतुष्ट हो गए। इस घटना ने इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की जांच जारी है।

Created On :   7 Dec 2024 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story