Mumbai News: शक्तिपीठ महामार्ग का काम तत्परता से करें शुरू, मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए निर्देश

शक्तिपीठ महामार्ग का काम तत्परता से करें शुरू, मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए निर्देश
  • समृद्धि महामार्ग एग्रो हब के लिए तैयार करें प्रारूप
  • नवी मुंबई में बनेगा महाबाजार

Mumbai News. राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित नागपुर-गोवा महाराष्ट्र शक्तिपीठ एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम सभी को विश्वास में लेकर तत्परता से शुरू करें। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन सुविधा, व्यावसायिक मौके और पर्यटन को व्यापक रूप से गति देने सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना शक्तिपीठ एक्सप्रेस-वे का काम शुरू करें। सोमवार को मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अगले 100 दिनों के कार्य योजना की समीक्षा बैठक की। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में बैठक में सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले और सार्वजनिक निर्माण कार्य राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक मौजूद थे। मुख्यमंत्री के इस फैसले से कोल्हापुर में इस परियोजना का विरोध शुरू होने के आसार हैं। साल 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हापुर में विरोध के चलते ही सरकार ने परियोजना का ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस ने इस परियोजना को गति देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने नागपुर- मुंबई समृद्धि महामार्ग परियोजना के अंतिम चरण इगतपुरी से आमणे तक 76 किमी सड़क का काम तत्काल पूरा करें। अंतिम चरण के महामार्ग को फरवरी तक परिवहन के लिए खोल दें। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय परिसर में बनाई जाने वाली नई सात मंजिला इमारत का निर्माण काम अगले 100 दिनों में शुरू करने के निर्देश दिए।

समृद्धि महामार्ग एग्रो हब के लिए तैयार करें प्रारूप

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समृद्धि महामार्ग के किनारे स्थापित किए जाने वाले एग्रो हब, मैग्नेट परियोजना के लिए प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने विपणन विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य में सोयाबीन की खरीद के लिए स्थायी रूप से तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने अगले साल नवंबर में शुरू होने वाली सोयाबीन की खरीद के लिए अक्टूबर महीने में तैयारी पूरी करने का आदेश दिए। बैठक में विपण मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि कोंकण में मछली और आदिवासी इलाकों में स्थानीय उत्पादन के लिए बाजार समिति स्थापित किया जाएगा।

नवी मुंबई में बनेगा महाबाजार

जबकि विपणन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा ने बताया कि नवी मुंबई में महाबाजार स्थापित करने की तैयारी है। दो से ढ़ाई एकड़ में अंतरराष्ट्रीय दर्जा का बाजार बनाया जाएगा। राज्य में प्रत्येक तहसील में एक बाजार समिति बनाने की योजना है।


Created On :   13 Jan 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story