Mumbai News: सलमान खान के घर सुरक्षा बढ़ाई गई, खिड़कियों-बालकनी में लगाए गए बुलेट प्रूफ कांच

सलमान खान के घर सुरक्षा बढ़ाई गई, खिड़कियों-बालकनी में लगाए गए बुलेट प्रूफ कांच
  • हाई टेक कैमरे से होगी निगरानी, पास में पुलिस चौकी बनाई
  • बिश्नोई गैंग से खतरा
  • खिड़कियों-बालकनी में लगाए गए बुलेट प्रूफ कांच, सुरक्षा बढ़ाई

Mumbai News. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खतरे के मद्देनजर अभिनेता सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांद्रा (पश्चिम) के गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्थित सलमान के घर की खिड़कियों और बालकनी में बुलेटप्रूफ कांच लगाए गए हैं। बिल्डिंग परिसर में उच्च सुरक्षा वाले बैरियर लगाए गए हैं। इस बिल्डिंग के पास ही पुलिस चौकी बनाई गई है। यहां से पुलिस हाई टेक कैमरों के जरिए पूरे क्षेत्र की निगरानी करेगी। बिश्नोई गैंग के शूटरों ने पिछले साल 14 अप्रैल को अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग की थी। इसके बाद 12 अक्टूबर, 2024 को सलमान के करीबी राकांपा (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। सिद्दीकी की हत्या के मामले में सोमवार को अदालत में चार्जशीट फाइल की गई है।

अभिनेता को मिली है सुरक्षा

खुफिया विभाग के इनपुट के आधार पर मुंबई पुलिस ने सलमान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बुलेट प्रूफ कार से सलमान बाहर जाते हैं। 14 अप्रैल की गोलीबारी के दौरान शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को दो हथियारों से 50 राउंड फायरिंग का निर्देश था। हालांकि, वे पांच राउंड ही फायर कर पाए थे।

Created On :   7 Jan 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story