Mumbai News: सरपंच हत्या मामले में फडणवीस बोले - बीड में किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी

सरपंच हत्या मामले में फडणवीस बोले - बीड में किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी
  • बीड में किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी: फडणवीस
  • पालक मंत्री पर फैसला महायुति के नेता बैठ कर करेंगे
  • मस्साजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या का मामला

Mumbai News. बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। बीड में किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी। हाल ही में अपहरण के बाद देशमुख की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसकी गूंज नागपुर में हुए विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी सुनाई दी थी। विपक्षी दल इसे लेकर कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर आक्रामक हैं। देशमुख की हत्या का शक मुंडे के करीबी पर है। गृह विभाग भी संभाल रहे मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश पुलिस को दिया है। हालांकि कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।

महायुति सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है। लेकिन पालक मंत्री पद को लेकर बात अटकी हुई है। इस पर फडणवीस ने कहा कि महायुति में कोई विवाद नहीं है। जल्द ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मैं विचार-विमर्श करूंगा। उसी बैठक में पालक मंत्री का फैसला होगा। दरअसल पिछली सरकार में मुंडे बीड के पालक मंत्री थे। सबकी नजरें इसी पर लगी हैं कि फडणवीस सरकार में बीड का पालक मंत्री कौन बनेगा।

Created On :   25 Dec 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story