Mumbai News: सरकारी राशन दुकानों पर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी एक - एक साड़ी

सरकारी राशन दुकानों पर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी एक - एक साड़ी
  • सरकारी राशन दुकानों पर लाभार्थियों को मिल सकेगा लाभ
  • अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी एक - एक साड़ी
  • ई-पॉश मशीन पर लगाना पड़ेगा अंगूठा

Mumbai News. प्रदेश सरकार की ओर से अंत्योदय राशन कार्ड धारक प्रत्येक परिवार को मुफ्त में एक साड़ी प्रदान की जाएगी। अंत्योदय राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को सरकारी राशन दुकानों पर साड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवार के किसी एक सदस्य को राशन दुकान में आकर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी से होली के त्यौहार 13 मार्च तक साड़ी वितरण करने का लक्ष्य है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन दुकानों पर साड़ी वितरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के मंजूरी मिलते ही राशन दुकानों पर साड़ी वितरित करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। इससे बाद ही औपचारिक रूप से राशन दुकानों पर साड़ी वितरण शुरू होगा। अधिकारी ने बताया कि राज्य में करीब 24 लाख से अधिक अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साड़ी मिल सकेगी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के वस्त्रोद्योग विभाग की कैप्टिव मार्केट योजना के तहत लाभार्थियों को साड़ी देने का फैसला किया गया है। इसके लिए वस्त्रोद्योग विभाग ने योजना की नोडल एजेंसी पावरलूम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 60 करोड़ रुपए वितरित कर दिया है। जबकि साड़ियों के वितरण की जिम्मेदारी राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को दी गई है। अधिकारी ने बताया कि पावरलूम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड से साड़ी उपलब्ध होते ही उसको राशन दुकानों पर पहुंचाया जाएगा। इससे पहले पूर्व की शिंदे सरकार ने 10 नवंबर 2023 को अगले पांच साल तक वस्त्रोद्योग विभाग की कैप्टिव मार्केट योजना के जरिए अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में साड़ी बांटने को मंजूरी दी थी। राज्य में गरीबी रेखा के नीचे (पीले राशन कार्ड) जीवनयापन करने वाले परिवारों को अंत्योदय खाद्य योजना परिवार समूह में शामिल किया गया है। इसके तहत बीते साल 2024 में जनवरी से मार्च महीने तक साड़ी का वितरण किया गया था।


Created On :   24 Jan 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story