Mumbai News: सराफा दुकान से 90 सेकंड में 45 लाख का माल लूट ले गए लुटेरे

सराफा दुकान से 90 सेकंड में 45 लाख का माल लूट ले गए लुटेरे
  • वसई में पिस्तौल दिखाकर ज्वेलर के यहां डकैती
  • पुलिस की 13 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटीं

Mumbai News वसई में शुक्रवार रात हथियारबंद दो लोगों ने सरेआम डकैती को अंजाम दिया। आरोपी सिर्फ 90 सेकेंड में 45 लाख के दागिने और नकदी लेकर फरार हो गए। डकैतों ने मयंक ज्वेलर्स के मालिक रतनलाल संघवी की पिटाई भी की है। इस घटना के बाद माणिकपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आयुक्तके आदेश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की13 टीमें बनाई गई हैं।

दुकान बंद करने के दौरान हुई वारदात : पुलिस अधिकारियों के अनुसार वसई पश्चिम के बाभोला नाका पर मयंक ज्वेलर्स है। इसे रतनलाल संघवी (67) और उनके बेटे मनीष संघवी संचालित करते हैं। शुक्रवार को मनीष कहीं गए थे। रतनलाल अकेले थे औररात 9 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी दो लोग दुकान में आ धमके। इसमें से एक आरोपी हेलमेट पहना था। जबकि दूसरा नकाब से चेहरा छुपाया था। आरोपियों ने रतनलाल को पिस्तौल के हत्थे से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद धकेलते हुए लॉकर रूम में ले गए और आभूषण की ट्रे एक थैले में भरकर 90 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस हमले में सांघवी बुरी तरह घायल हो गए। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके आधार पर पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

वर्षों से है पुलिस चौकी की मांग : अग्रवाल कोलसिटी क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यहां पुलिस चौकी बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। पुलिस उपायुक्त पोर्णिमा चौगुले श्रृंगी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में जोन-2 की 6 टीम, माणिकपुर पुलिस स्टेशन की 3 टीम और आयुक्तालय क्राइम ब्रांच समेत 13 टीम जांच में जुटी हैं।

Created On :   11 Jan 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story