- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत की भविष्यवाणी - उन्हें एक...
Mumbai News: संजय राऊत की भविष्यवाणी - उन्हें एक दिन मातोश्री के दरवाजे पर आना पड़ेगा

- शिवसेना (उद्धव) के सांसद ने शिवसेना (शिंदे) के नेताओं को लेकर किया दावा
- एक दिन मातोश्री के दरवाजे पर आना पड़ेगा
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना (शिंदे) के नेताओं को एक दिन मातोश्री (उद्धव के निजी घर) में आना ही पड़ेगा। शनिवार को नाशिक में राऊत ने कहा कि शिवसेना (शिंदे) के नेता सत्ता में होने के कारण फड़फड़ा रहे हैं। लेकिन शिवसेना (शिंदे) के नेताओं को एक न एक दिन मातोश्री के दरवाजे पर आना ही पड़ेगा। दादर स्थित शिवसेना भवन के दरवाजे पर खड़ा रहना होगा। यह मेरी भविष्यवाणी नहीं बल्कि दावा है। राऊत ने कहा कि शिवसेना (शिंदे) का लक्ष्य शिवसेना (उद्धव) के विधायकों को तोड़ने का है तो वह जरूर प्रयास करें। लेकिन हमारे जैसे लोग शिवसेना (उद्धव) के साथ बन रहेंगे। इससे पहले बीते दिनों शिवसेना (शिंदे) के नेता रामदास कदम ने कहा था कि शिवसेना (उद्धव) के विधायक सात से आठ महीने उद्धव ठाकरे के पास और रहेंगे। इसके बाद उन्हें भी शिवसेना (शिंदे) में शामिल होना होगा। कदम ने कहा था कि आखिर में एक दिन ऐसा आएगा जब मातोश्री में हम दो और हमारे तीन लोग रहेंगे। बाकी कोई भी शिवसेना (उद्धव) में नहीं बचेगा।
Created On :   1 March 2025 10:19 PM IST