Mumbai News: सलमान फायरिंग मामले में आरोपी की मौत को लेकर मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश

सलमान फायरिंग मामले में आरोपी की मौत को लेकर मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश
  • मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश
  • आरोपी अनुज थापन की आत्महत्या को बताया प्राकृतिक मौत

Mumbai News : हाईकोर्ट में शुक्रवार को अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामलेमें आरोपी अनुज थापन की हिरासत में मौत कोलेकर हुई मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट पेश की गई। जांच रिपोर्ट में थापन की आत्महत्या को प्राकृतिक मौत बताया गया है। उसकी आत्महत्या के पीछे कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। साक्ष्यों के तौर पर पेश सीसीटीवी में थापन शौच के लिए आराम से जाते हुए दिख रहा था। आरोपी अनुज की मां रीता देवी की ओर से वकील निशांत राणा और वकील संदीप कटके द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकारी वकील ने थापन की मौत को लेकर मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट पेश की। पीठ ने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में थापन की आत्महत्या को लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। मजिस्ट्रेट ने सीआईडी द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के साथ 31 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ मृतक के परिवारों का बयान भी शामिल है। पीठ ने सीआईडी को 24 जनवरी को अगली सुनवाई से पहले जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता के वकील निशांत राणा ने थापन की मेडिकल रिपोर्ट के साथ मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट की मांग की है। पीठ ने सरकारी वकील को मेडिकल रिपोर्टसमेत मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट पीड़ित परिवार को सौंपने को कहा है।

क्या था मामला

सलमान खान के घर पर गोलीबारी करनेवाले आरोपियों को कथित तौर पर हथियार मुहैया कराने के आरोप में अनुज थापन को 26 अप्रैल को गिरफ्तार कराया गया था। अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 1 मई को कथित रूप से अनुज ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Created On :   6 Dec 2024 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story