Mumbai News: रेलवे विभागीय परीक्षा में रिश्वतखोरी, 5 रेलवे अधिकारी समेत 6 गिरफ्तार

रेलवे विभागीय परीक्षा में रिश्वतखोरी, 5 रेलवे अधिकारी समेत 6 गिरफ्तार
  • गिरफ्तार आरोपियों में दो आईआरपीएस अधिकारी शामिल
  • 5 रेलवे अधिकारी समेत 6 गिरफ्तार

Mumbai News. केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने पश्चिम रेलवे की विभागीय परीक्षा में उम्मीदवारों को मदद की ऐवज मेंपैसे वसूलने के आरोप में 5 बड़े रेलवे अधिकारियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रेलवे अधिकारियों में से दो आईआरपीएस अधिकारी हैं। सीबीआई ने जिन 5 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, उसमें पश्चिम रेलवे, वडोदरा के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुनील बिश्नोई (आईआरपीएस 2008) और मंडल कार्मिक अधिकारी अंकुश वासन (आईआरपीएस 2018 बैच), मुंबई के उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक संजय कुमार तिवारी,उप स्टेशन अधीक्षक नीरज सिन्हा,मंडल रेलवे अस्पताल साबरमतीका एक नर्सिंग अधीक्षक दिनेश कुमार शामिल हैं। इन पांचों के आलावा 6वें आरोपी की पहचान मुकेश मीणा के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में सीबीआई ने 5 लाख रुपए नकद, 650 ग्राम सोना समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संवेदनशील दस्तावेज बरामद किया है।

सीबीआई अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 18 फरवरी को शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद गुजरात के वडोदरा समेत 11 अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों के आवास और कार्यालय परिसर में छापे मारे गए।जिसमें सोने की छड़ें, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई के मुताबिक, आरोपी रेलवे अधिकारी निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से रिश्वत के पैसे वसूल रहे थे। आरोपियों को बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।जहां कोर्ट ने सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

Created On :   19 Feb 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story