Mumbai News: राऊत और रोहित के खिलाफ मंत्री गोरे ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

राऊत और रोहित के खिलाफ मंत्री गोरे ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
  • संजय राऊत और रोहित पवार के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
  • मंत्री जयकुमार गोरे ने विस में प्रस्ताव पेश किया
  • विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने जांच समिति गठित की

Mumbai News. एक महिला को अश्लील तस्वीर भेजने का आरोप शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने राज्य सरकार में मंत्री जयकुमार गोरे पर लगाया था। यह मुद्दा बुधवार को विधान भवन में राकांपा (शरद) के विधायक रोहित पवार ने भी उठाया था। इसके बाद अब मंत्री गोरे ने संजय राऊत समेत रोहित पवार एवं एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार के खिलाफ गुरुवार को विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ये प्रस्ताव स्वीकार करते हुए इस मामले की जांच विशेषाधिकार हनन की कमेटी को सौंप दी है। अब ये कमेटी इस मामले की जांच करेगी। गोरे ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस मामले में राऊत और रोहित ने मुझ पर आरोप लगाए हैं, अदालत इस मामले में मुझे साल 2019 में ही बरी कर चुकी है। लेकिन राऊत और रोहित पवार द्वारा जानबूझकर मुझे मीडिया के सामने बदनाम किया गया।

गोरे ने सदन में कहा कि जब से मैं मंत्री बना हूं तभी से विपक्ष के लोग यूट्यूब चैनल चलाने वालों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। कभी मेरे फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र वायरल किया जाता है तो कभी बरी किए गए मामलों को उठाकर तूल दिया जा रहा है। गोरे ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मेरी मांग है कि कुछ लोग मेरे परिवार और मुझे बदनाम करने की खतरनाक योजना बना रहे हैं उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि साल 2017 के एक मामले में जिसमें मुझे अदालत द्वारा बरी कर दिया गया है एवं अदालत ने सभी सबूत को नष्ट करने का आदेश भी जारी किया है। ऐसे में कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच कर मुझे बदनाम कर रहे हैं। यही कारण है कि मैंने राऊत, रोहित पवार और यूट्यूब चैनल के पत्रकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा है।

विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि यह सच है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग इस तरह का रैकेट चला रहे हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि पिछले कुछ साल में विधानसभा में कई लोगों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है, लिहाजा इस तरह के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा अध्यक्ष से गुजारिश है कि 26 मार्च से पहले इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। नार्वेकर ने गोरे के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इस विशेषाधिकार हनन समिति को भेज दिया है, जो इस मामले की जांच करेगी। अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश होने पर संजय राऊत ने कहा कि अच्छी बात है कि गोरे ने मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाए हैं। अब गोरे जूनियर किरीट सोमैया बन गए हैं।

Created On :   6 March 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story