Mumbai News: रेलवे की नोटिस रद्द, नहीं टूटेगा दादर का हनुमान मंदिर, नियमितीकरण किया जाएगा- फडणवीस

रेलवे की नोटिस रद्द, नहीं टूटेगा दादर का हनुमान मंदिर, नियमितीकरण किया जाएगा- फडणवीस
  • मंदिर का नियमितीकरण किया जाएगा: मुख्यमंत्री फडणवीस
  • नहीं टूटेगा दादर का हनुमान मंदिर

Mumbai News : दादर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में मौजूद एक पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन ने नोटिस दिया था। जिसका तीव्र विरोध शुरू हो गया। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने रेलवे मंत्री से बातचीत की और खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुराने मंदिरों के संरक्षण को लेकर पूर्व में अदालत द्वारा दिये गए आदेशानुसार स्थाई (नियमित) करने की बात कही। इस सबके बाद आखिरकार रेलवे प्रशासन ने मंदिर को तोड़ने की नोटिस वापस ले लिया। हालांकि इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त सियासत भी देखने को मिली। दादर रेलवे स्टेशन पर मध्य रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 12 के पास करीब 80 साल पुराना एक हनुमान मंदिर है। जिसे तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। इसका भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना (उद्धव) ने विरोध शुरू कर दिया।

शिवसेना (ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा पर इसको लेकर निशाना भी साधा था। जबकि शनिवार कोभाजपा विधायक मंगलप्रभात लोढा ने कहा कि दादर के हनुमान मंदिर को संरक्षित किया जाएगा। लोढा के अलावा भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर, अमरावती से विधायक रवि राणा,बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शनिवार को हनुमान मंदिर पहुंचे थे। लोढा ने इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। तमाम कवायदों के बाद आखिरकार रेलवे ने मंदिर को तोड़ने का नोटिस रद्द कर दिया। शनिवार को मंदिर में आरती आयोजित की गई थी। जिसमें नेताओं ने हिस्सा लिया। जबकि शाम को शिवसेना (उद्धव) के विधायक आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राऊत भी मंदिर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व में अदालत ने अपने एक आदेश में मंदिरों की श्रेणी बनाई थी। इसके तहत पुराने मंदिरों को संरक्षित (नियमित) किया जा सकता है। इसलिए रेलवे प्रशासन से चर्चा करके दादर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर का नियमितीकरण किया जाएगा।



Created On :   14 Dec 2024 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story