Mumbai News: राम सुतार की कंपनी तैयार करेगी राजकोट किले में लगने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा

राम सुतार की कंपनी तैयार करेगी राजकोट किले में लगने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा
  • बीते 26 अगस्त को गिर गई थी सिंधुदुर्ग के मालवण में स्थापित प्रतिमा
  • राम सुतार की कंपनी प्रतिमा तैयार करेगी

Mumbai News : महाराष्ट्र सरकार ने मालवण में राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 60 फुट ऊंची नई प्रतिमा बनाने का ठेका प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार की कंपनी को दिया है। इस वर्ष 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग जिले के मालवण तालुका में स्थित किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा ढह गई थी। पिछले वर्ष चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका अनावरण किया था। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मूर्तिकार के पुत्र अनिल सुतार ने शनिवार को कहा कि कांस्य से बनी नई प्रतिमा 60 फुट ऊंची होगी और इसे 10 फुट ऊंचे स्थान पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा में शिवाजी महाराज हाथ में तलवार उठाए खड़े होंगे।

उन्होंने कहा, "प्रतिमा के लिए करीब 40 टन कांस्य और 28 टन 'स्टेनलेस स्टील' का इस्तेमाल किया जाएगा और इसे छह महीने में पूरा किया जाएगा। बता दें कि प्रतिमा गिरने के बाद इस पर जमकर राजनीति हुई थी। विपक्ष ने भाजपा पर जमकर हमला किया था। राम सुतार विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब आंबेडकर सहित प्रसिद्ध प्रतिमाओं के रचनाकार हैं। कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर मैं स्थित कृष्ण -अर्जुन रथ भी इन्ही के द्वारा डिजाइन किया गया है।


Created On :   14 Dec 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story