- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सरकार के बजट के बाद लाडली...
Mumbai News: राज्य सरकार के बजट के बाद लाडली बहनों को मिलने शुरू हो जाएंगे 21 सौ रुपए
- छह किस्तों में अभी तक बहनों को मिले हैं कुल 9 हजार
- बजट के बाद लाड़ली बहनों को मिलने शुरू हो जाएंगे 21 सौ रुपए
- कितनी लाडली बहनों को मिला है फायदा?
Mumbai News : महाराष्ट्र सरकार राज्य की लाडली बहनों को बहुत जल्द खास तोहफा देने जा रही है। फडणवीस सरकार के पहले बजट सत्र के बाद राज्य की लाडली बहनों को 2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि जैसे ही राज्य सरकार के बजट सत्र में योजना के लिए निधि आवंटित होगी, वैसे ही लाडली बहनों को 2100 रुपए प्रति महीने की किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले महायुति ने अपने घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए की एवज में 2100 रुपए देने की बात कही थी। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव में महायुति के तीनों दलों को बंपर बहुमत मिला था, जिसमें महत्वपूर्ण योगदान महाराष्ट्र की लाडली बहनों का माना गया था।
महायुति की पिछली एकनाथ शिंदे की सरकार में साल 2024 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना की घोषणा की थी। इसके फौरन बाद ही सरकार ने योजना को लागू करते हुए राज्य की लाडली बहनों के लिए 1500 रुपए की किस्त देनी शुरू कर दी थी। यह योजना इतनी लोकप्रिय हो गई कि विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ा फायदा हुआ। अब राज्य सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि 3 मार्च से शुरू हो रहे सरकार के पहले बजट सत्र की शुरुआत होगी और 10 मार्च को नई सरकार का पहला बजट पेश होगा। इस बजट में लाडली बहन योजना के लिए अगले एक वर्ष के लिए फंड आवंटित किया जाएगा। इस मंत्री ने यह भी कहा कि फंड जारी होने के तुरंत बाद ही लाडली बहन योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2100 रुपए देने की शुरुआत हो जाएगी।
कितनी लाडली बहनों को मिला है फायदा?
मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत राज्य की पात्र महिलाओं के खाते में जुलाई से दिसंबर कुल 6 महीने के पैसे जमा हो गए हैं। इस हिसाब से प्रत्येक महीने 1500 रुपए की किस्त के अनुसार हर महिला के खाते में 9 हजार रुपए जमा हो चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार इस योजना के अंतर्गत करीब ढाई करोड़ महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। हालांकि इस तरह की भी खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ महिलाओं के नाम पर पुरुषों के खाते में लाडली बहन योजना के पैसे जमा हुए हैं। जिनकी राज्य सरकार जांच कर वापस लेने की तैयारी में है।
Created On :   21 Jan 2025 9:04 PM IST