Mumbai News: राज ठाकरे ने कहा - नदियों और पेड़ों नहीं, औरंगजेब की कब्र की चिंता

राज ठाकरे ने कहा -  नदियों और पेड़ों नहीं, औरंगजेब की कब्र की चिंता
  • गुढी पाडवा पर शिवाजी पार्क में पार्टी की सभा को किया संबोधित
  • नदियों और पेड़ों नहीं, औरंगजेब की कब्र की चिंता

Mumbai News. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को गुढी पाडवा के मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राज ने सभा के दौरान महाकुंभ मेला से लेकर धर्म की राजनीति और प्रदूषण के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। राज ने कहा कि हमें नदियों, पेड़ों की चिंता नहीं है, बल्कि हमें औरंगजेब के कब्र की चिंता है। छावा फिल्म पर बोलते हुए राज ने कहा कि फिल्मों के जरिए जो हिंदू जागृत हो रहे हैं, वे किसी काम के नहीं हैं। वहीं स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राज ने कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने को कहा है।

महाकुम्भ पर दिये अपने बयान को लेकर राज ने कहा कि कुछ लोगों को लगा कि मैं कुम्भ मेले का अपमान कर रहा हूं। जबकि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारी नदियां प्रदूषित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इन्हें साफ करने का प्रयास किया था। उसके बाद साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा को साफ करने का कदम उठाया। गंगा की साफ सफाई पर अब तक 33 हजार करोड रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन अभी तक गंगा साफ नहीं हुई है। ऐसा ही हाल महाराष्ट्र की कई नदियों का है। प्रदेश में 55 नदिया हैं, जबकि मुंबई में 5 नदियां है। इसमें से मीठी नदी लुप्त होने की कगार पर है। हमारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्यवसाय को बढ़ावा देता है क्योंकि, व्यवसाय उन्हें बढ़ावा देता है।

औरंगजेब पर पढ़ने की जरूरत

उन्होंने कहा कि विधानसभा में अब इस पर चर्चा हो रही है कि औरंगजेब की कब्र को हटाना है या नहीं? वाट्सएप के जरिए इतिहास बताया जा रहा है। जबकि अब किताबें पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उसकी कब्र के बाहर लिखना चाहिए कि औरंगजेब को यहां दफनाया गया है।

बंद होगी लाडली बहन योजना

राज ने महाराष्ट्र की खराब आर्थिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि हर साल लाडली बहन पर 63 हजार करोड रुपए खर्च होगा, लेकिन सरकार के पास पैसा देने के लिए पैसा नहीं है। इसलिए मैं यह कह रहा हूं कि लाड़ली बहन योजना बंद होने वाली है।

ऐसे हिंदू किसी काम के नहीं

राज ठाकरे ने फिल्म छावा के बाद राज्य में उठे विवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि फिल्म से जगे हुए हिंदू किसी काम के नहीं हैं। जैसे ही थिएटर से यह लोग बाहर निकले सब कुछ भूल गए।

Created On :   31 March 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story