- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुराने वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी...
Mumbai News: पुराने वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने मिली तीन महीने की मोहलत

- हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट मामला
- नंबर प्लेट लगाने मिली तीन महीने की मोहलत
Mumbai News. राज्य में 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की समयसीमा तीन महीने बढ़ा दी गई है। अब वाहन मालिकों को 30 जून 2025 तक नए नंबर प्लेट लगाने की छूट मिल गई है। गाड़ियों पर एचएसआरपी लगाने के लिए पहले 31 मार्च 2025 तक की समयसीमा निर्धारित की गई थी। समयसीमा करीब थी और लाखों वाहन बचे हुए थे जिन पर अब तक एचएसआरपी नहीं लगी थी। ऐसे में वाहन मालिकों की मांग को देखते हुए यह समयसीमा बढ़ा दी गई है। राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने गुरुवार 20 मार्च को इससे जुड़ा परिपत्र जारी किया है।
बता दें कि वाहन चोरी के मामलों पर लगाम लगाने और पहचान में एकरूपता लाने के लिए राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से ही वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था। नए वाहनों के मामले में इसे लगाने की जिम्मेदारी निर्माताओं पर डाली गई है जबकि पुराने वाहनों के मालिकों को यह नंबर प्लेट लगवानी है। पुराने वाहनों पर एचएसआरपी लगाने की प्रक्रिया दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी लेकिन अब भी बड़ी संख्या में वाहनों पर यह नहीं लग पाया है। इसके चलते यह समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है।
Created On :   21 March 2025 6:05 PM IST