Mumbai News: कलाकारों को धमकी मामले में सीबीआई की मदद से आरोपी पर शिकंजा कसने की तैयारी

कलाकारों को धमकी मामले में सीबीआई की मदद से आरोपी पर शिकंजा कसने की तैयारी
  • राजपाल यादव सहित कई कलाकारों को आया था धमकी का ईमेल
  • ईमेल भेजने अलग-अलग सिस्टम का उपयोग

Mumbai News. अभिनेता राजपाल यादव, कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भेजे गए धमकी भरे ईमेल मामले की जांच सामने आया है कि कलाकारों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार, चारो कलाकारों को भेजे गए ईमेल में बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला की फोटो भी जोड़ी गई थी। पुलिस को शक है कि यह फोटो कलाकारों को डराने के इरादे से भेजी गई है। ईमेल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। इन खुलासों के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सीबीआई से संपर्क किया है और उससे मदद करने का अनुरोध किया है। सदाशिव निकम, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, अंबोली पुलिस स्टेशन के मुताबिक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।मुंबई पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इस मामले की जानकारी इंटरपोल से साझा की है। हमसीबीआई की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं।

ईमेल भेजने अलग-अलग सिस्टम का उपयोग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने ईमेल भेजने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का इस्तेमाल किया है। जो पकिस्तान के पंजाब प्रांत की अलग-अलग जगहों से भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, राजपाल को पंजाब के फैसलाबाद से ईमेल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में राजपाल का बयान भी दर्ज कर लिया है।


Created On :   30 Jan 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story