Mumbai News: पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड़ ने 84 साल की आयु में नाशिक में ली अंतिम सांस

पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड़ ने 84 साल की आयु में नाशिक में ली अंतिम सांस
  • पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड़ का निधन हो गया
  • 84 साल की आयु में नाशिक में ली अंतिम सांस

Mumbai News : भाजपा नेता तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड़का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की आयु में नाशिक के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिचड़ को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पिचड़ ने कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वे अकोले सीट से लगातार सात बार विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके अलावा मार्च 1995 से जुलाई 1999 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता थे।

राकांपा (अविभाजित) की स्थापना के बाद पिचड़ ने शरद पवार का साथ देने का फैसला लिया। पिचड़ राकांपा (शरद) के प्रदेश अध्यक्ष भी बने थे। साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले पिचड़ अपने बेटे वैभव पिचड़ के साथ राकांपा (अविभाजित) को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। पिचड़ के निधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।

Created On :   7 Dec 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story