Mumbai News: पंकजा मुंडे ने कहा- पर्यावरण की योजनाओं का नियोजित प्रारूप तैयार करें

पंकजा मुंडे ने कहा-  पर्यावरण की योजनाओं का नियोजित प्रारूप तैयार करें
  • हमें विभाग को चलाना नहीं दौड़ाना है – नितेश राणे
  • नए रोजगार का सृजन करेंगे – सावकारे

Mumbai News. राज्य के पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन से संबंधित योजनाओं के बारे में नियोजित प्रारूप तैयार करें। मंगलवार को राज्य की पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने विभाग के अफसरों को यह निर्देश दिए हैं। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में पंकजा ने पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन और पशुसंवर्धन विभाग की समीक्षा बैठक की। पंकजा ने कहा कि पशुसंवर्धन विभाग की योजनाओं को गति दी जाएगी।

नए रोजगार का सृजन करेंगे – सावकारे

प्रदेश के वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे ने कहा कि वस्त्रोद्योग विभाग के माध्यम से नए रोजगार सृजन को गति दी जाएगी। वस्त्रोद्योग क्षेत्र कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार निर्माण करने वाला उद्योग है। मंगलवार को मंत्रालय में मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद सावकारे ने वस्त्रोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की।

हमें विभाग को चलाना नहीं दौड़ाना है – नितेश राणे

मंत्रालय में राज्य के मस्त्यव्यवसाय और बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने पदभार संभाला। नितेश ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा कि हमें दोनों विभाग को चलाना नहीं बल्कि दौड़ाना है।

Created On :   25 Dec 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story