- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के ब्लड बैंकों में रक्त...
Mumbai News: महाराष्ट्र के ब्लड बैंकों में रक्त का हुआ ओवर स्टॉक
Mumbai News मुंबई सहित प्रदेशसे अन्य राज्योंमें की जानेवाली खून की अपूर्ति पर राज्य रक्त संकलन परिषद (एसबीटीसी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए ब्लड बैंकों ने पत्र लिखा है। प्रदेश में खून की कमी का आभास करते हुए एसबीटीसी ने प्रदेश के सभी ब्लड बैंकों पर 31 जनवरी, 2025 तक दूसरे राज्यों में रक्त और रक्त घटकों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध के चलतेमुंबई सहित प्रदेश के ब्लड बैंकों में खून का ओवर स्टॉक हो गया है। इसके बर्बाद होने की दुहाईब्लड बैंकों ने एसबीटीसी को दी है।
दिवाली की छुट्टियों और उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों के कारण राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कम हो गया था। नतीजा यह रहा कि नवंबर में राज्य के मरीजों के लिए सिर्फ चार से पांच दिन का ही खून बच पाया था। ब्लड बैंकों से खून नहीं मिलने की कई बार मरीजों के परिजनों ने एसबीटीसी से शिकायत भी की थी। इसके साथ यह भी पता चला कि राज्य के कुछ ब्लड बैंक अतिरिक्त रक्त और रक्त घटक मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बेच रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसबीटीसी ने बीते महीने एक आदेश जारी कर 31 जनवरी, 2025 तक दूसरे राज्यों में रक्त और रक्त घटकों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था।इस प्रतिबंध के एक महीने बाद राज्य के कुछ ब्लड बैंकों ने एसबीटीसी को पत्र लिखकर इस प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। इन ब्लड बैंकोंने अपने पास खून का स्टॉक अधिक होने और इसका इस्तेमाल समय पर न होने पर उसके बर्बाद होने की बात कही है।
रोजाना 5 हजार यूनिट की है जरूरत : राज्य में रोजाना 4 से 5 हजार खून की यूनिट की जरूरत लगती है। इसमें से सिर्फ मुंबई में 500 से एक हजार ब्लड यूनिट की खपत है। राज्य रक्त संक्रमण परिषद के मुताबिक राज्य में 383 ब्लड बैंक हैं। जिसमें से मुंबई में 58, पुणे में 35 और ठाणे में 22 ब्लड बैंक हैं।
प्रदेश के मरीजों पहली प्राथमिकता दी जाएगी। जिन ब्लड बैंकों ने रक्त आपूर्ति की अनुमति मांगी है। उन ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता और संबंधित जिले के अन्य ब्लड बैंकों में रक्त के स्टॉक की समीक्षा की जाएगी। यदि संबंधित जिले के अन्य ब्लड बैंकों को रक्त की आवश्यकता नहीं होगी तो रक्त एवं रक्त घटक दूसरे राज्यों में भेजने का निर्णय लिया जाएगा। - डॉ. स्वप्निल लाले, निदेशक, राज्य रक्त संक्रमण परिषद
Live Updates
- 19 Dec 2024 8:46 PM IST
बैन हटाने के लिए ब्लड बैंकों ने पत्र लिखा
मुंबई सहित प्रदेशसे अन्य राज्यों में की जानेवाली खून की अपूर्ति पर राज्य रक्त संकलन परिषद (एसबीटीसी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए ब्लड बैंकों ने पत्र लिखा है।
Created On :   19 Dec 2024 8:43 PM IST