- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पत्रकारिता की नैतिकता की रक्षा एआई...
Mumbai News: पत्रकारिता की नैतिकता की रक्षा एआई नहीं पत्रकार ही कर सकते हैं - अजित पवार
- मंत्रालय व विधानमंडल पत्रकार संघ के कार्यक्रम में बोले डीसीएम
- पत्रकारिता की नैतिकता की रक्षा एआई नहीं पत्रकार ही कर सकते हैं
Mumbai News. मीडिया को सरकार के गलत कार्यों की आलोचना करने का पूरा अधिकार है पर यह आलोचना सच्चाई पर आधारित होनी चाहिए। खबर को सनसनीखेज बनाने से परहेज करने की जरुरत है। यह बात उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कही। वे मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रालय व विधानमंडल पत्रकार संघ की तरफ से आयोजित उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता में भी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल हो रहा है। एआई सहायक हो सकता है पर पत्रकारिता की नैतिकता की रक्षा एआई नहीं पत्रकार ही कर सकता है। मानवीय दिल दिमाग का कोई विकल्प नहीं हो सकता।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कामकाज को लेकर टिप्पणी की और कहा कि टीआरपी के लिए जानबूझकर गलत खबरें प्रसारित नहीं की जानी चाहिए। अजित ने कहा कि हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना के लिए ईवीएम के खुलने से पहले ही न्यूज चैनलों पर मेरे मतगणना में पीछे चलने की खबरे प्रसारित होने लगी। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं था। किसी मामले को लेकर मीडिया ट्रायल शुरु हो जाता है। इससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। मैं खुद इसका शिकार हो चुका हूं। गलत चीजे पर टिका टिप्पणी करना मीडिया का कर्तव्य है, साथ ही अच्छी बातों की सराहना भी मीडियो को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मैं सकारात्मक हूं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विजय चोरमारे ने कहा कि आज पत्रकारिता के सामने गंभीर चुनौतियां हैं।
पत्रकार समाज की समस्याओं को जान कर उसे सामने लाए, इसके लिए मीडिया संस्थानों को उनका सहयोग करना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पंढरीनाथ सावंत, प्रतिमा जोशी को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार संदिप आचार्य, विनया देशपांडे, दीपक भातुसे, प्रगती पाटील, मंदार गोंजारी, राजन शेलार को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सूचना व जनसम्पर्क विभाग के महानिदेशक बृजेश सिंह, संस्था के पदाधिकारी प्रमोद डोईफोडे, प्रविण पुरव, विनोद यादव आदि मौजूद थे।
Created On :   21 Jan 2025 9:11 PM IST