Mumbai News: प्रदेश में महज 47.94 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने कराया है ई - केवाईसी

प्रदेश में महज 47.94 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने कराया है ई - केवाईसी
  • ई- विभाग वडाला में 33.80 प्रतिशत, जी- विभाग कांदिवली में 30.34 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने नहीं कराया ई-केवाईसी
  • राज्य में 1 करोड़ 92 लाख 20 हजार 593 लाभार्थी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी बाकी
  • ई-केवाईसी करने की 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई अवधि

Mumbai News. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज पाने वाले केवल 47.94 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी कराया है। मुंबई के ई- विभाग वडाला में 33.80 प्रतिशत, जी- विभाग कांदिवली में 30.34 प्रतिशत, डी- विभाग अंधेरी में 28.52 प्रतिशत, ए- विभाग परेल में 26.94 प्रतिशत लाभार्थी राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि राज्य में अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवार वाले लगभग 6 करोड़ 86 लाख 67 हजार 730 लाभार्थियों राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया जाना है। जिसमें से अभी तक 3 करोड़ 29 लाख 25 हजार 587 लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा हुआ है। जबकि 1 करोड़ 65 लाख 21 हजार 550 लाभार्थी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी मंजूरी के लिए प्रलंबित है। जबकि 1 करोड़ 92 लाख 20 हजार 593 लाभार्थी राशन कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी कराया ही नहीं है। अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराना होता है। राशन कार्ड धारकों को मेरा केवाईसी एप ऑनलाइन भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे राशन दुकानों पर नहीं जा सकने वाले लोग घर बैठे ही ई-केवाईसी करा सकेंगे। लाभार्थी राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी कराने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं।

किस क्षेत्र में कितना ई-केवाईसी बाकी

पुणे- डीएसओ - 36.81 प्रतिशत

नागपुर -एफडीओ - 34.48 प्रतिशत

ई- विभाग वडाला - 33.80 प्रतिशत

जी- विभाग कांदिवली - 30.34 प्रतिशत

डी- विभाग अंधेरी - 28.52 प्रतिशत,

ए- विभाग परेल - 26.94 प्रतिशत

ठाणे- डीएसओ- 27.31 प्रतिशत

एफ- विभाग ठाणे – 22.42 प्रतिशत

छत्रपति संभाजीनगर – 23.04 प्रतिशत

अकोला - 27.91 प्रतिशत

अमरावती - 24.77 प्रतिशत


Created On :   2 April 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story