- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- न्यू इंडिया बैंक घोटाला: गबन की रकम...
Mumbai News: न्यू इंडिया बैंक घोटाला: गबन की रकम से आरोपी ने बिहार में खोले11 इलेक्ट्रॉनिक शोरूम

- ईओडब्ल्यू आरोपी जावेद आजम के स्टोर पर कार्रवाई करने जाएगी बिहार
- दुकानों की चेन को जावेद ने डिजिटल दुनिया नाम दिया
Mumbai News न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच में सामने आया कि आरोपी जावेद आजम ने गबन की रकम से अपने व्यापार का विस्तार किया है। उसने बिहार में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के 11 शोरूम (दुकान) की चेनशुरू की है। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि आजम को आरोपी उल्हानाथ अरुणाचलम ने 18 करोड़ रुपए दिए थे। उसमें से 15 करोड़ रुपए का इस्तेमाल जावेद ने बिहार में अलग-अलग जगहों पर स्टोर स्थापित करने के लिए किया है। इन दुकानों की चेन को जावेद ने डिजिटल दुनिया नाम दिया है। इसकी पुष्टि आरोपी जावेद ने ईओडब्ल्यू की पूछताछ के दौरान भी की है। सूत्रों के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम अगले सप्ताह बिहार जाएगी और वहां पर जावेद की संपत्तियों पर जब्ती कार्रवाई करेगी।
पार्टनर हैं जावेद और अरुणाचलम : सूत्रों के अनुसार बैंक घोटाले के सामने आने से पहले आरोपी अरुणाचलम के अंधेरी इलाकेमें स्थित दफ्तर में चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान एक बड़ी रकम चोरी गई थी। लेकिन अरुणाचलम और जावेद ने पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहींकराई क्योंकि जो पैसे चोरी हुए थे, वो गबन के थे। ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिकआरोपी जावेद आजम और अरुणाचलम के जीजा इलेक्ट्रॉनिक सामानों के व्यापार में पार्टनर थे। लेकिन जीजा की मौत के बाद अरुणाचलम व्यापार में जावेद का पार्टनर बन गया।
आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ : बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी हितेश मेहता, अरुणाचलम, धर्मेश पौन और कपिल देढिया को एक दूसरे के आमने-सामने बिठाकर शनिवार को भी ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिकपूछताछ के दौरान सभी आरोपी गबन के पैसों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप थोपते रहे। पूछताछ में मेहता ने फिर से दोहराया कि उसने बिल्डर धर्मेश पौन को 70 करोड़ रुपए दिए हैं। जो उसने दहिसर के एक प्रोजेक्ट में लगाया था और उस प्रोजेक्ट से मेहता को बदले में 700 करोड़ मिलने वाले हैं। लेकिन धर्मेश पौन ने इससे इंकार किया है। इस दौरान मेहता ने अरुणाचलम को 40 करोड़ रुपए देने की बात भी दोहराई, लेकिन अरुणाचलम ने इससे इंकार करते हुए कहा कि उसे 32 करोड़ ही मिले हैं।जिसमें से उसने 50 फीसदी रकम मेहता को वापस दे दी है।
Created On :   22 March 2025 7:59 PM IST