- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में एमटीएनएल और बीएसएनएल की...
Mumbai News: मुंबई में एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्ति खरीदेगी राज्य सरकार!

- केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने समिति बनाने के दिए निर्देश
- मुख्यमंत्री बोले- एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्ति पर नागरिकों के लिए सुविधाएं निर्माण करने की योजना
Mumbai News केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई में एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। इस समिति में राज्य के नगरविकास विभाग, मुंबई मनपा और केंद्रीय दूरसंचार विभाग के अधिकारियों का समावेश होगा। यह समिति चार सप्ताह में रिपोर्ट देगी। एमटीएनएल और बीएसएनएल ने भूमि परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण (लैंड मोनेटाइजेशन) करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर समिति गठित की गई है। मंगलवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में मुंबई की एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्ति और महाराष्ट्र संपर्क तंत्र के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सैनिक, केंद्रीय दूरसंचार सचिव नीरज कुमार, बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्ति पर नागरिकों के लिए सुविधाएं निर्माण करने की सरकार की योजना है। इसके लिए गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद सरकार कार्यवाही करेगी। यह समिति एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्ति के आरक्षण और आरक्षण लागू करने के उद्देश्य की जांच समिति करेगी। जिसके बाद नियमों के अनुसार जहां पर आरक्षण हटाना संभव होगा, उस संपत्ति पर से आरक्षण हटाया जाएगा।
संपर्क से दूर इलाकों में फोर जी टॉवर : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भारत नेट परियोजना के पहले चरण में महाराष्ट्र ने दमदार काम किया है। अब दूसरे चरण में राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराएं। सिंधिया ने कहा कि भारत नेट चरण दो के तहत फोर जी नेटवर्क के लिए देश भर में एक लाख टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं। यह टॉवर संपर्क से दूर वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
गडचिरोली में टॉवर लगाने देंगे सुरक्षा- सीएम : बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गडचिरोली समेत राज्य के सुदूर इलाकों में इंटरनेट सेवा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पूरी तरह से सहयोग करेगी। गडचिरोली में फोर जी नेटवर्क के टॉवर स्थापित करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षा देगी।
Created On :   1 April 2025 8:06 PM IST