Mumbai News: मुंबई मनपा चुनाव राकांपा शरद गुट अकेले लड़े, सिराज मेंहदी ने रखा प्रस्ताव

मुंबई मनपा चुनाव राकांपा शरद गुट अकेले लड़े, सिराज मेंहदी ने रखा प्रस्ताव
  • अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने शरद पवार के सामने रखा प्रस्ताव
  • अल्पसंख्यकों को जनसंख्या के अनुपात में मिले उम्मीदवारी

Mumbai News. विधानसभा चुनाव के बाद अब मुंबई मनपा चुनाव की तैयारी में विभिन्न राजनीतिक दल जुट गई है। महा आघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना (उद्धव) और कांग्रेस के नेताओं ने मनपा चुनाव अकेले लड़ने का मन बनाया है। इन दोनों दलों के अकेले मनपा चुनाव लडने की तैयारी को देखते हुए राकांपा (शरद) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक सिराज मेंहदी ने भी मनपा चुनाव अकेले लड़ने का प्रस्ताव पार्टी के मुखिया शरद पवार के समक्ष रखा है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी तक पार्टी प्रमुख ने कोई निर्णय नहीं लिया है। राकांपा(शरद) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेंहदी इन दिनों मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान वे कार्यकर्तओं से मिल रहे हैं। "दैनिक भास्कर' कार्यालय में सदिच्छा भेट के लिए आए सिराज मेहदी ने मुंबई मनपा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के हार के कई प्रमुख कारण रहे है जिसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि शरद पवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने मुंबई मनपा चुनाव अकेले लड़ने की पैरवी की है। उन्होंने बताया कि अकेले चुनाव लड़ने से पार्टी और मजबूत होगी। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव में असंतुष्ट दिखे पार्टी कार्यकर्ता भी चुनाव में उम्मीदवारी मिलने से उनकी भी नाराजगी दूर हो जाएगी।

अल्पसंख्यकों को जनसंख्या के अनुपात में मिले उम्मीदवारी

मूलरुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी मेंहदी ने बताया कि मुंबई भ्रमण के दौरान अल्पसंख्यक भी पार्टी से खफा दिखे। उनकी नाराजगी थी कि लोकसभा की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी अल्पसंख्यकों को समुचित उम्मीदवारी नहीं मिल पाई। इसलिए मनपा चुनाव में अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के आधार पर उम्मीदवारी देने की मांग भी शरद पवार से की गई है।

मतदाताओं का बढेगा झुकाव

मेंहदी ने आशा जतायी है कि मनपा चुनाव में राकांपा (शरद) की ओर मतदाताओं का झुकाव बढेगा। उन्होंने बताया कि मैं अपने मुंबई दौरे के दौरान सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं ही नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों समाज के लोगों और आम मतदाताओं से भी मुलाकात कर रहा हूं। इस दौरान वे शरद पवार की भाजपा की खिलाफत वाली भूमिका लोगों के समक्ष रख रहे हैं। बकौल मेंहदी लोग पवार साहब भूमिका की भी सराहना भी कर रहे हैं। इसका फायदा पार्टी को मनपा चुनाव में मिलेगा।

आपसी मनमुटाव से महाराष्ट्र का विकास हो रहा बाधित

मेंहदी ने बताया कि महायुति में शामिल राजनीतिक दलों के बीच आपसी मनमुटाव की खबर सामने आ रही है। एकनाथ शिंदे भाजपा से नाराज दिखाई दे रहे है। इस मनमुटाव की वजह से महाराष्ट्र का विकास बाधित हो रहा है।

Created On :   23 Jan 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story