- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री ने कहा - बिजली कंपनियों...
Mumbai News: मुख्यमंत्री ने कहा - बिजली कंपनियों को सूचीबद्ध करने का है विचार
Mumbai News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए बिजली से संबंधित सभी सरकारी कंपनियों को अच्छी स्थिति में लाना होगा। भविष्य में सरकारी बिजली कंपनियों में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए इसको शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टिंग) करने के बारे में विचार करना पड़ेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल की सूत्रधारी कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक के दौरान प्रदेश की ऊर्जा राज्यमंत्री तथा मंडल की उपाध्यक्ष मेघना बोर्डीकर मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में अंतर्गत कार्यरत कंपनियों को लेकर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए जिला और विभाग स्तर पर तंत्र (मशीनरी) को सक्षम करें। राज्य में कृषि, बिजली उत्पादन, उद्योग और सेवा क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए सौर ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है।
Created On :   28 Dec 2024 9:33 PM IST