- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मराठी और हिंदी भाषी परिवार विवाद:...
Mumbai News: मराठी और हिंदी भाषी परिवार विवाद: मारपीट के तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी
- शुक्ला की पत्नी भी अरेस्ट
- दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
Mumbai News कल्याण के अजमेरा हाइट्स मारपीट मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को कल्याण कोर्ट में पेश किया।न्यायालय ने सभी आरोपियों को छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उसमें शुक्ला की पत्नी गीता भी शामिल है। अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बुधवार रात कल्याण पश्चिम की अजमेरा हाइट्स इमारत में धूपबत्ती के धुएं को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हुई थी। मारपीट की इस घटना में अभिजीत देशमुख नामक एक पड़ोसी घायल हो गया था। कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने गिरफ्तारी की पुष्टि कीहै।
पीलीबत्ती लगी कार जब्त : निजी गाड़ी में पीलीबत्ती (बीकन) लगाकर चलने वाले अखिलेश शुक्ला की कार को खड़कपाडा पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्ला काफी दिनों से अपने वाहन पर पीलीबत्ती लगाकर घूम रहा था।कार को जब्त कर पुलिस स्टेशन लाया गया है।कल्याण आरटीओ ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में शुक्ला पर9,500 रुपए का जुर्माना लगा दिया है।
दूसरी एफआईआर पर पुलिस की चुप्पी : कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी अखिलेश शुक्ला का पक्ष रखते एड.अनिल पांडेय ने कहा कि दूसरी एफआईआर पर पुलिस चुप क्यों है। कानून सबके लिए बराबर है। इसलिए पुलिस को दूसरे पक्ष के एफआईआर प
Created On :   21 Dec 2024 7:26 PM IST