Mumbai News: मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में विवादित बयान देने से बचें, सरकार की छवि खराब होती है -

मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में विवादित बयान देने से बचें, सरकार की छवि खराब होती है -
  • मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को दी हिदायत
  • पिछली मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा लीक होने पर ली थी क्लास

Mumbai News मंत्रिमंडल की पिछली कई बैठकों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अलग रोल में ही नजर आ रहे हैं। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रियों को हिदायत दी कि जोश में आकर सभी मंत्री किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह का बयान देने से बचें, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के इस तरह की बयानबाजी से सरकार की छवि खराब होती है। दरअसल फडणवीस का इशारा कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की ओर था, जिन्होंने सोमवार को मंत्रियों के निजी सचिव और ओएसडी की नियुक्ति नहीं करने पर सवाल उठाए थे। जिसका जवाब भी फडणवीस ने दिया था।

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद फडणवीस ने तीनों ही दलों के सभी मंत्रियों को हिदायत दी कि पहले तो मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। दूसरा उन्होंने कहा कि मुझे कई मंत्रियों की शिकायतें मिली हैं जो सार्वजनिक कार्यक्रमों में जोश में आकर ऐसा विवादास्पद बयान दे देते हैं, जिस पर मीडिया द्वारा हमसे सवाल किए जाते हैं। बैठक में फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे बयानों से सरकार की छवि खराब हो रही है। इसलिए मंत्रियों को किसी भी मुद्दे पर मीडिया से बात करने से पहले सोचना चाहिए कि उन्हें किन मुद्दों पर बात करनी है। दरअसल सोमवार को फडणवीस ने कृषि मंत्री कोकाटे के उस बयान पर उनको जमकर लताड़ा था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस के फैसलों पर उंगली उठाई थी। खबर है कि मंत्रिमंडल की बैठक में फडणवीस ने यह सुझाव कृषि मंत्री कोकाटे की ओर देखकर ही दिया।

मंत्रिमंडल बैठक के एजेंडे के लीक होने पर भी नाराज हुए थे सीएम : मुख्यमंत्री फडणवीस ने पिछली मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा बैठक से पहले ही मीडिया में लीक होने पर सभी मंत्रियों की जमकर क्लास लगाई थी। बैठक में फडणवीस ने कहा था मंत्रियों को मंत्रिमंडल की बैठक को गंभीरता से लेने की जरुरत है। उस बैठक में डांस बार कानून में बदलाव का प्रपोजल रखा जाना था, लेकिन एजेंडा लीक होने की वजह से इसे बैठक में पेश नहीं किया गया था।

फडणवीस के बयान से मंत्रियों के निजी सचिव नाराज : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कुछ मंत्रियों के निजी सचिव की नियुक्ति रोकने को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कुछ अधिकारियों को फिक्सर और दलाल बताया था। फडणवीस के इसी बयान के बाद अब मंत्रियों के निजी सचिव नाराज बताए जा रहे हैं। एक कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस को सार्वजनिक तौर पर किसी भी अधिकारी को दलाल या फिर फिक्सर नहीं बोलना चाहिए था। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस तरह के कार्यों में लिप्त हैं। लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा है जो दिन रात मंत्रियों के साथ मेहनत कर राज्य के हित में लगे रहते हैं।


Live Updates

  • 25 Feb 2025 7:38 PM IST

    बोले - बयानबाजी से सरकार की छवि खराब होती

    मंत्रिमंडल की पिछली कई बैठकों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अलग रोल में ही नजर आ रहे हैं। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रियों को हिदायत दी कि जोश में आकर सभी मंत्री किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह का बयान देने से बचें, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के इस तरह की बयानबाजी से सरकार की छवि खराब होती है। दरअसल फडणवीस का इशारा कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की ओर था, जिन्होंने सोमवार को मंत्रियों के निजी सचिव और ओएसडी की नियुक्ति नहीं करने पर सवाल उठाए थे। जिसका जवाब भी फडणवीस ने दिया था।

Created On :   25 Feb 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story