Mumbai News: मंत्रालय में अब एफआरएस के जरिए मिल सकेगा प्रवेश, आंगतुकों के लिए नई व्यवस्था

मंत्रालय में अब एफआरएस के जरिए मिल सकेगा प्रवेश, आंगतुकों के लिए नई व्यवस्था
  • राज्य के सरकारी कर्मियों और आंगतुकों के लिए बनी नई व्यवस्था
  • आंगतुक ऑनलाइन निकाल सकेंगे प्रवेश पास

Mumbai News: प्रदेश के सत्ता केंद्र मंत्रालय में प्रवेश के लिए चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) को लगाया गया है। इससे राज्य के सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों और आंगुतकों को एफआरएस के माध्यम से प्रवेश मिल सकेगा। सरकारी कर्मियों को एफआरएस के जरिए सीधे प्रवेश मिल पाएगा। सरकारी कर्मियों को अलग से पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। जबकि आंगुतकों को मंत्रालय में आने के लिए पहले डिजी प्रवेश एप से पास बनवाना होगा। फिर आंगुतकों को भी सत्यापन के लिए एफआरएस से होकर गुजरना पड़ेगा। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नई प्रणाली के तहत मंत्रालय में आने के लिए कर्मी गेट पर लगे फ्लैप बैरियर में चेहरा स्कैन करते हैं। चेहरा सत्यापित होने के बाद फ्लैप बैरियर का गेट खुलता है। इससे कर्मियों को मंत्रालय में प्रवेश मिलता है। मंत्रालय के प्रत्येक गेट पर लगभग 29 फ्लैप बैरियर गेट लगाए गए हैं। लेकिन जिन कर्मियों के फ्लैप बैरियर गेट पर चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे कर्मियों को पुराने पहचान पत्र के आधार पर मंत्रालय के भीतर आने की अनुमति मिल रही है। फिलहाल मंत्रालय के लगभग 90 प्रतिशत कर्मियों की जानकारी एफआरएस पर अपलोड कर दी गई है। बचे हुए कर्मियों का ब्यौरा अगले 15 दिनों में अपलोड कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय में सामान्य दिनों में लगभग ढाई से तीन हजार लोग आते हैं। लेकिन राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दिन चार से पांच हजार लोग आते हैं। मंत्रालय में आंगुतकों को आने के लिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज दिखाकर प्रवेश पास बनवाना होता है। लेकिन हजारों लोग होने के कारण पास बनवाने में काफी देरी होती है। इसके मद्देनजर मंत्रालय के गेट पर भीड़ को कम करने के लिए ऑनलाइन पास की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इससे मंत्रालय प्रशासन को आंगतुकों के भीड़ के प्रबंध में मदद मिल सकेगी।

ऐसे मिलेगा आंगुतकों को प्रवेश

मंत्रालय में आने के लिए आंगुतकों को डीजी प्रवेश एप पर पंजीयन करना होगा। आंगुतकों को बताना होगा कि उन्हें किस विभाग में काम के लिए जाना है। इसके बाद उन्हें एक कोड मिलेगा। उसको मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर स्कैन करना होगा। जिसके बाद उन्हें पहचान पत्र दिया जाएगा। फिर फ्लैप बैरियर गेट पर एफआरएस के जरिए उनकी पहचान सत्यापित होगी। इसके बाद फ्लैप बैरियर गेट खुलने पर आंगुतकों मंत्रालय के भीतर जा सकेंगे।


Created On :   1 Jan 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story