Mumbai News: विशेष अदालत ने धन शोधन मामले में सचिन वाजे की याचिका खारिज की

विशेष अदालत ने धन शोधन मामले में सचिन वाजे की याचिका खारिज की
  • बर्खास्त पुलिस कर्मी सचिन वाजे से जुड़ा धन शोधन मामला
  • विशेष अदालत ने वाजे की याचिका खारिज की

Mumbai News : मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस कर्मी सचिन वाजे की धन शोधन के मामले में सरकारी गवाह बनने की याचिका विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है। विशेष अदालत के न्यायाधीश ए.यू. कदम ने धन शोधन रोकथाम कानून से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए 23 अक्टूबर को पारित आदेश में कहा कि इस तरह का आवेदन करके वाजे इस बात को स्वीकार करते हैं कि वह आरोपी द्वारा कथित तौर पर किए गए अपराध की जानकारी रखते थे। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। इस मामले के अन्य आरोपियों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा (शरद) के नेता अनिल देशमुख शामिल हैं।


Created On :   25 Oct 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story