Mumbai News: उद्धव ठाकरे का मोदी पर बड़ा निशाना, बोले - ठेकेदार मित्रों की जेब भरने आए हैं

उद्धव ठाकरे का मोदी पर बड़ा निशाना, बोले - ठेकेदार मित्रों की जेब भरने आए हैं
  • पूर्व मुख्यमंत्री बोले- महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र के लूट का हिसाब करेंगे
  • मोदी पर बड़ा निशाना साधा

Mumbai News : शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई-ठाणे के दौरे को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने ठेकेदार मित्रों के जेब भरने के लिए आए हैं। ठेकेदारों की जेब भरी जाती है। ठेकेदारों के माध्यम से सत्तारूढ़ दलों के पदाधिकारियों की जेब भरी जा रही है। परियोजनाओं के नाम पर महाराष्ट्र को लूटा जा रहा है। लेकिन एक महीने बाद राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने वाली है। फिर हम लोग इस लूट का हिसाब जरूर करेंगे। उद्धव ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) का हिंदुत्व लोगों के घरों का चूल्हा जलाने वाला है। लेकिन भाजपा का हिंदुत्व लोगों का घर जलाने वाला है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने विलेपार्ले में शिवसेना (उद्धव) के विधायक अनिल परब की ओर से आयोजित महा नौकरी मेला का उद्धाटन किया। उद्धव ने कहा कि मोदी को जितनी परियोजनाओं के उद्धाटन के लिए फीता काटना है, काट लेने दीजिए। लेकिन हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके गद्दार मित्रों (शिवसेना- शिंदे) को जगह दिखाए बिना नहीं रहेंगे।

उद्धव ने कहा कि डेढ़ महीने बाद सरकार में बैठे गद्दार लोग बेरोजगार होने वाले हैं लेकिन मैं किसी गद्दार को नौकरी नहीं दूंगा। उद्धव के कहने का मतलब था कि वह शिवसेना के बागी विधायकों को पार्टी में शामिल नहीं करेंगे। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुंबई में जिन भी परियोजनाओं का भूमिपूजन किया है वह अभी तक पूरा नहीं हो पाई है। मोदी ने पूर्व की भाजपा सरकार के समय अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक परियोजना का भूमिपूजन किया था। मुंबई में सीमेंट- कांक्रीट की सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया है। उद्धव ने कहा कि केवल योजनाओं की घोषणाओं से लोगों का पेट नहीं भरता है। योजनाएं धरातल पर लागू होनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि प्रत्येक राज्य में भूमिपत्रों को नौकरी और रोजगार में अवसर मिलना चाहिए। इसी तरह महाराष्ट्र में भी सृजित होने वाली नौकरी और रोजगार भूमिपत्रों को प्राथमिकता देना ही पड़ेगा। इस दौरान विधायक परब ने दावा किया कि रोजगार मेला में 134 कंपनियों के माध्यम से लगभग 12 हजार नौजवानों को रोजगार प्रदान किया गया है।



Created On :   5 Oct 2024 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story