- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सियासत गरम - भाजपा के विरोध के...
Mumbai News: सियासत गरम - भाजपा के विरोध के बावजूद अजित गुट ने नवाब मलिक को दिया टिकट
- नामांकन प्रक्रिया पूरी, राज्यभर का लेखा-जोखा
- सिंचाई घोटाले की फाइल पर आरआर पाटील के थे हस्ताक्षर: अजित
- मलिक का प्रचार नहीं करेगी भाजपा: आशीष शेलार
Mumbai News : राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई। दिनभर चली गहमा-गहमी के बीच कुछ सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को अपने ही गठबंधन या दल के बागी उम्मीदवारों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शिवाजी नगर-मानखुर्द विधानसभा सीटको लेकरपिछले कई दिनों से राकांपा (अजित) नेता नवाब मलिक के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। भाजपा मलिक का अजित गुट से चुनाव लड़ने का विरोध कर रही थी। लेकिन भाजपा के कड़े विरोध के बावजूद मलिक ने नामांकन के आखिरी दिन राकांपा (अजित) से शिवाजीनगर मानखुर्द से पर्चा दाखिल कर दिया। मलिक की उम्मीदवारी पर कोई विवाद न हो इसको लेकर अजित गुट ने आखिरी समय तक साफ नहीं किया था कि मलिक को पार्टी का समर्थन है। आखिर में उन्होंने अजित गुट से नामांकन दाखिल कर दिया। अजित गुट से टिकट मिलने पर शिवसेना (उद्धव) ने तंज कसते हुए कहा है कि दाऊद का साथी अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का सबसे करीबी बन गया है।
भाजपा नवाब मलिक की उम्मीदवारी का पिछले काफी समय से विरोध कर रही थी। यही कारण था कि अजित गुट ने आखिरी समय तक मलिक को अपना समर्थन नहीं दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद मलिक ने कहा कि मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को अपना पर्चा भरा था। लेकिन इसी बीच मुझे अजित गुट की ओर से एबी फॉर्म मिला, जिसे मैंने दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर जमा कर दिया। मलिक ने कहा कि मैं अब आधिकारिक तौर पर राकांपा (अजित) का उम्मीदवार हूं। शिवाजीनगर मानखुर्द सीट पर मलिक का मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी से होगा। मलिक पांच बार विधायक बन चुके हैं। पहली बार मलिक ने नेहरू नगर सीट से साल 1996 में सपा के टिकट पर चुनाव जीता था। नवाब मलिक महाविकास आघाडी की पिछली सरकार में मंत्री भी थे।
उद्धव गुट ने साधा निशाना
राकांपा (अजित) से नवाब के नामांकन दाखिल करने के बाद शिवसेना (उद्धव) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दाऊद का साथी अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का सबसे करीबी बन गया है। देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं?
मलिक का प्रचार नहीं करेगी भाजपा: आशीष शेलार
भाजपा और शिवसेना (शिंदे) ने मलिक की उम्मीदवारी पर सख्त विरोध जताया है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि हमारी पार्टी राकांपा (अजित) के अधिकृत प्रत्याशी मलिक का प्रचार नहीं करेगी। नवाब की बेटीसना मलिक कोसमर्थन करने पर पूछे जाने पर शेलार ने कहा कि सना के बारे में कोई सबूत नहीं हैं। इसलिए महायुति की उम्मीदवार ही भाजपा की उम्मीदवार है।जबकि शिवसेना (शिंदे) के प्रवक्ता संजय शिरसाठ ने कहा कि महायुति में मलिक को एबी फार्म नहीं देने के बारे में तय हुआ था। लेकिन राकांपा (अजित) ने मलिक को टिकट दिया है। यह एक गंभीर मामला है। इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे। शेलार के जवाब में नवाब ने कहा कि मेरे खिलाफ महायुति ने उम्मीदवार उतारा है। मेरी बेटी सना मलिक के खिलाफ भाजपा नेता ने बगावत की है। मलिक ने कहा कि महायुति वैचारिक गठबंधन नहीं है। यह एक केवल राजनीतिक समझौता है।
Created On :   29 Oct 2024 9:44 PM IST