Mumbai News: शूटरों के मुंबई में लैंड होने से ठीक पहले शुभम लोनकर ने की थी अंतिम बार सीधे तौर आर बात

शूटरों के मुंबई में लैंड होने से ठीक पहले शुभम लोनकर ने की थी अंतिम बार सीधे तौर आर बात
  • अगस्त में हुई बातचीत के दौरान शुभम के उत्तर भारत के क्षेत्र में होने की जांच में मिली है जानकारी
  • अगस्त के बाद से शुभम की लोकेशन ट्रेस नहीं पर पाई है क्राइम ब्रांच

Mumbai News : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नित नए चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में अब यह सामने आया है कि बाबा की हत्या के मुख्य साज़िशकर्ता शुभम लोनकर ने शूटरों के मुंबई में लैंड होने और बाबा की हत्या को अंजाम देने से ठीक पहले उनसे अंतिम बार सीधे तौर पर बात की थी। जांच में पता चला है कि शुभम ने अगस्त २०२४ में यह बातचीत की थी और उसके बाद ही गायब हो गया था। शुभम से अगस्त महीने में शूटरों से बातचीत होने का खुलासा होने के बाद जब क्राइम ब्रांच ने उसकी उस समय की लोकेशन निकाली तो पता चला कि वह उत्तर भारत के क्षेत्र में मौजूद था। इसके बाद से क्राइम ब्रांच शुभम लोनकर कहाँ है,उसकी लोकेशन अब तक ट्रेस नहीं कर पाई है और उसकी तलाश में लगातार जुटी है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम ने इस बातचीत के होने की पुष्टि की है। पूछताछ में गौतम ने बताया है कि वो अपने साथी शूटरों के साथ सितम्बर के शुरुवात में मुंबई में आया था। मुंबई आने और बाबा की हत्या को अंजाम देने से ठीक पहले अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुभम ने उनसे आखिर बार सीधे तौर पर बातचीत करते उनका हौसला बढ़ाया था। इस बातचीत के दौरान उसने अनमोल बिश्नोई द्वारा भेजे गए एक निर्देश को भी उन्हें दिया था, जिसमें कहा गया था कि वो धर्म और समाज के लिए अच्छा काम करने जा रहे हैं। गौतम के इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने जब उस कॉल की लोकेशन निकाली तो वह दिल्ली और पंजाब के बीच की एक जगह की मिली है। जांच में यह भी सामने आया है कि जीशान अख्तर भी लगातार शुभम के साथ ही था। इस बातचीत के बाद आरोपी आकाशदीप गिल शुभम और शूटरों के बीच समन्वयक की भूमिका निभाने लगा था और शुभम ने कभी भी उनसे सीधे संपर्क नहीं किया।

बता दें कि इसके पहले दैनिक भास्कर ने ही यह सबसे पहले खुलासा करते हुए यह खबर प्रकाशित की थी कि जुलाई महीने में शूटरों से बातचीत के दौरान शुभम और जीशान की लोकेशन दिल्ली के जामा मस्जिद की थी और अब अगस्त में हुई बातचीत की लोकेशन दिल्ली और पंजाब के बीच की नजर आई है। ऐसे में बड़ी आशंका यह जताई जा रही है कि क्या दोनों देश छोड़कर भाग चुके हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच उन्हें सवा एक महीने से उनकी तलाश कर रही है, लेकिन हाथ अब तक खाली है।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में २६वी गिरफ़्तारी, शुभम लोनकर का करीबी दोस्त अकोला से गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने २६वी गिरफ़्तारी की है। क्राइम ब्रांच ने द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम सुमित दिनकर वाघ(२६) है और उसे अकोला के पनज,तहसील अकोट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे मुंबई लाया जा रहा है।क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी ने कर्नाटक बैंक खाते (पेटलाड शाखा, आनंद, गुजरात) का उपयोग करके नरेश कुमार (गिरफ्तार आरोपी गुरनैल सिंह का भाई), गिरफ्तार आरोपी रूपेश मोहोल और गिरफ्तार आरोपी हरीशकुमार को पैसे ट्रांसफर किए था। गिरफ्तार आरोपी सलमान वोहरा के नाम पर पंजीकृत एक नए खरीदे गए सिम कार्ड का उपयोग करके उसने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन किया। वांछित आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर पैसे ट्रांसफर किए गए थे। गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम पर बैंक खाता खोला गया। गिरफ्तार आरोपी वाघ और वांछित आरोपी शुभम लोनकर एक ही तहसील के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं। वे अकोला जिले के अकोट शहर में एक ही कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते थे। इसकी गिरफ़्तारी के बाद बाबा की हत्या में मनी ट्रेल को लेकर कई और खुलासे सामने आ सकते हैं।

Created On :   22 Nov 2024 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story