- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बांद्रा पश्चिम सीट पर प्रिया दत्त...
Mumbai News: बांद्रा पश्चिम सीट पर प्रिया दत्त बनाम आशीष शेलार का मुकाबला! आघाडी में भी सीट बंटवारे पर 30 सितंबर को बैठक
- आघाडी में सीट बंटवारे पर 30 सितंबर को होगी बैठक
- चुनाव के लिए तैयार हो रही रणनीति
Mumbai News : महाराष्ट्र में भले ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में कुछ समय बचा हो लेकिन राज्य के सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस चुनाव में भी लोकसभा चुनाव की तरह महाविकास आघाडी बनाम महायुति में मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही गठबंधन एक दूसरे के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की जुगत में लगे हुए हैं। खबर है कि मुंबई की बांद्रा पश्चिम सीट से मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस खबर को उस समय और हवा लग गई, जब सोमवार को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और विधायक असलम शेख ने प्रिया दत्त से उनके घर पर जाकर मुलाकात की। खबर है कि महाआघाडी के दलों ने एक योजना बनाई है, जिसमें आघाडी के तीनों ही दलों ने महायुति के प्रमुख उम्मीदवारों के खिलाफ अपने मजबूत उम्मीदवार उतारने की बात कही है। यही कारण है कि साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव हार चुकीं पूर्व सांसद प्रिया दत्त को कांग्रेस बांद्रा पश्चिम से मुंबई के सबसे तगड़े भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की योजना बना रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रिया दत्त बांद्रा पश्चिम से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई हैं, बस अब कांग्रेस आलाकमान की हां का इंतजार किया जा रहा है। प्रिय दत्त से मुलाकात पर वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रिया ने मेरे लिए चुनाव प्रचार किया था। जिसमें मुझे जीत हासिल हुई। अब उसी जीत का धन्यवाद देने के लिए मैं उनके घर गई थी। वर्षा ने कहा कि उनकी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रिया से कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रिया उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं, ऐसे में बांद्रा पश्चिम की सीट से वह एक अच्छी उम्मीदवार बन सकती हैं।
आघाडी में सीट बंटवारे पर 30 सितंबर को होगी बैठक
महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। महाआघाडी के तीनों दलों में लगभग आधी सीटों पर सहमति बन गई है लेकिन अभी भी कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। खबर है इसी पेंच को सुलझाने के लिए आघाडी के दलों की 30 सितंबर और एक अक्टूबर को फिर से बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बची हुई सीटों पर फिर से चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि उद्धव गुट ने कुछ सीटों पर अड़ंगा लगाया हुआ है। सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले जल्द ही दिल्ली जा सकते हैं, जहां वह कांग्रेस आलाकमान के नेताओं से चर्चा करेंगे।
Created On :   24 Sept 2024 10:55 PM IST