Mumbai News: मेरे क्रिकेट करियर का सबसे लो पॉइंट, रोहित शर्मा ने गिनवाईं गलतियां

मेरे क्रिकेट करियर का सबसे लो पॉइंट, रोहित शर्मा ने गिनवाईं गलतियां

    Mumbai News : सोमदत्त शर्मा। न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैच की सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि हमारी टीम ने अपना बेस्ट नहीं दिया। यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे लो पॉइंट है। इस शर्मनाक हार को भुलाना आसान नहीं है। हम पूरी सीरीज में अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे सके, लेकिन न्यूजीलैंड ने हमसे शानदार क्रिकेट खेली।’

    रोहित ने गिनवाईं गलतियां

    - पहले टेस्ट की पहली पारी में हम अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

    - मुंबई टेस्ट में पहली पारी में हमें मामूली बढ़त मिली लेकिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी जल्दी समेटने के बावजूद हम लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।

    - मैंने इस सीरीज में खराब शॉट खेले।

    पंत का आउट होना टर्निंग पॉइंट

    ऋषभ पंत के दूसरी पारी में आउट होने के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘आउट देने का फैसला अंपायर के हाथ में होता है, लेकिन इस तरह के फैसलों के लिए सजग रहना पड़ता है। पंत का आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा। अगर पंत मैदान पर होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।’

    रोहित-विराट को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए थी: गावस्कर

    सुनील गावसकर को लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें इस सीरीज़ में किस्मत का जरा भी साथ नहीं मिला। गावसकर ने कहा कि रोहित और कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए थी। ये दनों सीरीज में 100 रन भी पार नहीं कर सके।

    गावसकर ने सुझाव दिया कि इस लंबे अंतराल में उन्हें कुछ अभ्यास की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश को हराया था। उससे लगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आसान होगा। लेकिन न्यूजीलैंड का अटैक बेहतर था। न्यूजीलैंड की लगभग आधी टीम ने आईपीएल के दौरान भारत में खेला है। इसलिए उन्हें यहां की पिचों के बारे में अंदाज़ा था।

    आत्ममंथन की जरूरत: सचिन

    सचिन तेंडुलकर ने न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज गंवाने पर आत्ममंथन की जरूरत बताई। उन्होंने शुभमन गिल की पहली पारी में संघर्ष क्षमता

    और ऋषभ पंत की दोनों पारियों में बेहतरीन फुटवर्क की सराहना की।

    तीसरे दिन 19 हजार दर्शक पहुंचे वानखेड़े

    लगभग 33 हजार क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन 20,234 दर्शक पहुंचे। दूसरे और तीसरे दिन 19 हजार से ज्यादा दर्शक आए। एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाईक ने कहा कि त्योहारी सीजन के बावजूद इतने दर्शकों का टेस्ट मैच देखने पहुंचना बड़ी बात है।


    Created On :   4 Nov 2024 1:02 PM GMT

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story