Mumbai News: महाआघाडी की नवरात्रि के बाद शुरू होंगी संयुक्त सभाएं, राज्य में रोड़ शो भी होंगे

महाआघाडी की नवरात्रि के बाद शुरू होंगी संयुक्त सभाएं, राज्य में रोड़ शो भी होंगे
  • खड़गे, राहुल, प्रियंका, उद्धव और पवार पर रहेगा फोकस
  • सीट बंटवारे को लेकर महाआघाडी की लगातार तीसरे दिन बैठक

Mumbai News : सोमदत्त शर्मा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी महाविकास आघाडी और महायुति में मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत लगभग आखिरी दौर में पहुंच चुकी है। सूत्रों का कहना है कि नवरात्रि में महाविकास आघाडी में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। 10 अक्टूबर के बाद महाविकास आघाडी के दलों की संयुक्त सभाएं शुरू हो जाएंगी। चुनाव प्रचार में तीनों ही दलों ने बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का प्लान बनाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आघाडी में कुछ सीटों को छोड़कर लगभग ज्यादातर सीटों पर बंटवारा तय हो गया है। आघाडी के दलों में जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, इसके बाद संयुक्त सभा शुरू हो जाएंगी। इस नेता ने ये भी कहा कि महाआघाडी में सीट बंटवारे के साथ-साथ किस विधानसभा क्षेत्र में कहां सभा आयोजित की जा सकती हैं, इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है। आघाडी की संयुक्त सभाओं में तीनों ही दलों के प्रमुख नेताओं की एक साथ करीब एक दर्जन से ज्यादा रैलियां होंगी। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आलावा सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। अगले कुछ दिनों में उन सीटों को चिन्हित किया जाएगा, जहां बड़े नेताओं के पहुंचने के बाद माहौल बदल सकता है। इसके अलावा राज्य की कई सीटों पर बड़े नेताओं के रोड शो के आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।

सीट बंटवारे को लेकर महाआघाडी की लगातार तीसरे दिन बैठक

सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी की लगातार तीसरे दिन बैठक हुई। इस बैठक में आघाडी के छोटे दल भी शामिल हुए। बैठक में मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों का कहना है कि मुंबई की 36 सीटों में से 23 सीटों पर आघाडी के तीनों दलों में लगभग सहमति बन गई है। जिसमें उद्धव गुट 13, कांग्रेस 8, शरद गुट एक और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर सहमति जताई है। जबकि बाकी बची 13 सीटों पर अभी भी तीनों दलों में खींचतान चल रही है। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर सही दिशा में बातचीत चल रही है। मानखुर्द शिवाजी नगर की सीट से हम चुनाव लड़ेंगे, जबकि भिवंडी और मालेगांव की सीट भी हमने मांगी है। जल्द ही इन सीटों पर फैसला हो जाएगा।

Created On :   2 Oct 2024 3:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story