Mumbai News: इंडियाज गॉट लैटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को भेजा समन

इंडियाज गॉट लैटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को भेजा समन
  • 27 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा
  • रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी
  • अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गई

Mumbai News. इंडियाज गॉट लैटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद इस शो से जुड़े अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र साइबर सेल ने शुक्रवार को अभिनेत्री राखी सावंत को समन भेजा। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को 27 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।महाराष्ट्र साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया कि राखी इस शो के कुछ एपिसोड में शामिल हुई थीं और उस दौरान कई विवादित और अश्लील टिप्पणियां की गई थीं। महाराष्ट्र साइबर सेल के मुताबिक, शुक्रवार को रणवीर और अपूर्वा मखीजा पूछताछ को हाजिर होने वाले थे, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। साइबर सेल के अनुसार, शो से जुड़े अन्य लोगों में अभिषेक चचलानी और समय रैना को 25 फरवरी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

जबकि रणवीर को 24 फरवरी को आने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अपूर्वा को भी फिर से समन जारी किया गया है और उन्हें इसी महीने पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। इस मामले की जांच खार पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही हैं।लेकिन अब तक शो से जुड़े मुख्य लोगों में से कई समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं।

उद्धव ठाकरे के 7 सांसद और 12 विधायक जल्द पार्टी छोड़ सकते हैं- किशोर तिवारी

प्रमुख संवाददाता। मुंबई

हाल ही में शिवसेना (उद्धव) से प्रवक्ता पद से हटाए गए वरिष्ठ नेता किशोर तिवारी ने एक बड़ा दावा किया है। तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे को आने वाले दिनों में और भी कई झटके लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में पार्टी के 7 सांसद और 12 विधायक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो सकते हैं। तिवारी ने ये बात उस समय की है, जब उन्हें पार्टी की आलोचना करने पर प्रवक्ता पद से हटा दिया है।

किशोर तिवारी ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से शिवसेना (उद्धव) की भूमिका देश भर के तमाम टीवी चैनलों और अखबारों के सामने रखता आया हूं। लेकिन मैंने मातोश्री को लेकर जो चिंता दो दिन पहले जताई थी, उसके बारे में मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं। लेकिन अचानक मेरे बयान के कुछ घंटे बाद ही मुझे प्रवक्ता पद से हटा दिया गया, मेरी समझ से बाहर है। तिवारी ने दावा किया कि हर रोज कोई न कोई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहा है। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसकी फिक्र नहीं है। इस बीच तिवारी ने नया दावा करते हुए कहा बहुत जल्द ठाकरे के 7 सांसद और 12 विधायक पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा सकते हैं।

तिवारी को इसलिए प्रवक्ता पद से हटाया था

किशोर तिवारी ने एक समाचार चैनल पर डिबेट के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विनायक राऊत, संजय राऊत, अरविंद सावंत और मिलिंद नार्वेकर पर आरोप लगाया था कि इन्होंने मातोश्री और शिवसेना भवन पर कब्जा कर लिया है। यही कारण है कि इसी वजह से लोग पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। तिवारी ने यह भी कहा था कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए इन नेताओं को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। तिवारी के इसी बयान के बाद पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया था।

Created On :   21 Feb 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story