Mumbai News: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुणे से दो और गिरफ्तारियां, प्लान बी में शामिल थे आरोपी

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुणे से दो और गिरफ्तारियां, प्लान बी में शामिल थे आरोपी
  • 25 लाख रुपए, फ्लैट और दुबई की यात्रा का लालच
  • अब तक 5 पिस्तौल 64 जिंदा कारतूस बरामद

Mumbai News :दिवाकर सिंह। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने पुणे के कर्वेनगर से दो और आरोपी रफीक नियाज शेख और आदित्य राजू गुलनकार को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि यह दोनों पहले से गिरफ्तार आरोपी प्रवीण लोनकर और रुपेश मोहोल के संपर्क में थे। लोनकर और मोहोल ने उन्हें 9 एमएम की पिस्तौल और राउंड दिया था। इनके पास से पहले ही9 एमएम की पिस्तौल बरामद की जा चुकी है। जांच में सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों ने पुणे के खडकवासला डैम इलाके में शुभम और प्रवीण लोनकर के कहने पर जुलाई महीने में फायरिंग का अभ्यास किया था। यह दोनों आरोपी भी बाबा को मारने के प्लान बी का हिस्सा थे और इनको भी शूटर के तौर पर ही रिक्रूट किया गया था।

25 लाख रुपए, फ्लैट और दुबई की यात्रा का लालच

बाबासिद्दीकी की हत्या के लिए बिश्नोई गैंग के प्लान बी में शूटर के तौर पर शामिल गौरव अपुणे और रुपेश मोहोल फायरिंग का अभ्यास करने के लिए झारखंड गए थे। दोनों को मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने झारखंड भेजा था और अभ्यास के लिए हथियार भी मुहैया कराए थे। अपुणे को 5 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। जांच में यह पता चला है कि चार आरोपियों रुपेश मोहोल, करण सालवे, शिवम कोहड़ और गौरव अपुणे को बाबा की हत्या के बाद 25-25 लाख रुपए, एक फ्लैट, कार और दुबई कीयात्रा का लालच बिश्नोई गैंग ने दिया था।

अब तक 5 पिस्तौल 64 जिंदा कारतूस बरामद

क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच में कुल 5 पिस्तौल और 64 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसमें से तीन पिस्तौल मुंबई से, एक पनवेल और एक पुणे से बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच को शक है कि इस मामले में एक और पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस अभी बरामद करना बाकी है।जिसे बरामद करने की कोशिश जारी है।

Created On :   7 Nov 2024 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story