- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में...
Mumbai News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुणे से 16वां आरोपी क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
- बाबा की हत्या के प्लान बी का था हिस्सा
- पुणे से 16वां आरोपी क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
Mumbai News : राकांपा (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 16वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम गौरव विलास अपुणे है। उसे पुणे के कर्वेनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।जहां वह छिपा हुआ था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह आरोपी शूटर है और उसको आरोपी प्रवीण लोनकर ने बाबा पर फायरिंग के लिए रिक्रूट किया था। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि अपुणे बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसे पूरी प्लान की जानकारी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपुणे पुणे के वारजे इलाके के एक गांव का रहने वाला है। वारजे वही इलाका है,जहां पर प्रवीण लोनकर की डेरी थी और उसी के अंदर बाबा कीहत्या की साजिश रची गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाबा की हत्या की साजिश जून महीने से ही बनने लगी थी और तभी से आरोपी गौरव अपुणे लगातार मास्टरमाइंड शुभम लोनकर के संपर्क में था। अधिकारी ने बताया कि अपुणे इस मामले के गिरफ्तार आरोपी रुपेश मोहोल का साथी है, जिसे पहले बाबा को मारने की जिम्मेदारी दी गई थी।
शुभम लोनकर ने अपुणे को भी अन्य शूटरों की तरह हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी थी। इसके अलावा हथियार मुहैया करानेवाले आरोपी राम कनौजिया से अपुणे ने मुलाकात की थी। क्राइम ब्रांच के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरअसल बाबा को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने दो प्लान तैयार किया था। प्लान ए के तहत बाबा को मारने की जिम्मेदारी तीन शूटरों शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को सौंपी गई थी। प्लान बी के अनुसार अगर ये तीनों शूटर बाबा को मारने में सफल नहीं होते हैं तब प्लान बी के तहत आरोपी रुपेश मोहोल, शिवम कोहड़, करण साल्वे और गौरव अपुणे को बाबा को गोली मारने की जिम्मेदारी दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि प्लान ए में शामिल शूटरों द्वारा बाबा की हत्या किये जाने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी अपुणे अपना मोबाइल बंद करके पुणे में ही भूमिगत हो गया था।
Created On :   6 Nov 2024 3:52 PM GMT