Mumbai News: अजित पवार ने कहा - हमारी नजर विपक्षी दलों के सीट बंटवारे पर भी टिकी है

अजित पवार ने कहा  - हमारी नजर विपक्षी दलों के सीट बंटवारे पर भी टिकी है
  • इलेक्टिव मेरिट के आधार पर उतारे जाएंगे उम्मीदवार
  • हमारी नजर विपक्षी दलों के सीट बंटवारे पर भी टिकी है

Mumbai News : राज्य में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। महायुति के तीनों दलों भाजपा, राकांपा (अजित) और शिवसेना (उद्धव) में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महायुति में सीट बंटवारे के साथ-साथ हमारी विपक्षी दलों के सीट बंटवारे पर भी नजर है। उसी के आधार पर चुनाव मैदान में उम्मीदवार उतारे जाएंगे। अजित ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे में देरी हुई थी, इसलिए विधानसभा चुनाव के लिए हम सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द करना चाहते हैं।

अजित ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर हम विपक्षी पार्टियों के घोषित होने वाले उम्मीदवारों पर भी नजर बनाए हुए हैं। इलेक्टिव मेरिट को ध्यान में रखकर ही उम्मीदवार उतारे जाएंगे। अजित ने कहा कि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर सभी कयास लगा रहे हैं लेकिन महायुति में अभी तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है। हालांकि अजित ने कहा कि हमने भाजपा से 70 सीटों की मांग की है, जिस पर चर्चा जारी है।

इस बीच अजित पवार ने सोमवार देर रात पार्टी के प्रमुख नेताओं प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और दूसरे नेताओं के साथ अपने बंगले पर बैठक की। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ होने वाली बैठक को लेकर चर्चा की गई। खबर है कि इस बैठक में यह भी तय हुआ कि सीट बंटवारे की चर्चा के दौरान भाजपा के सामने किस तरह से अपनी मांगें रखी जाएं। सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में महायुति के तीनों दलों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

Created On :   24 Sept 2024 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story