Mumbai News: मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की तैयारी में अजित पवार

मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की तैयारी में अजित पवार
  • अजित ने कभी नहीं किया मुस्लिमों का विरोध
  • बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी, अणुशक्तिनगर से सना मलिक, मानखुर्द से नवाब मलिक और कलवा (मुंब्रा) से नाजिम मुल्ला प्रमुख

Mumbai News : राकांपा (अजित) ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए प्लान बनाया है। खबर है कि अजित पवार आगामी चुनाव में करीब आधा दर्जन मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। इन उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। खबर है कि मुंबई में 4 और महाराष्ट्र की 2 अन्य सीटों पर अजित पवार ने मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है कि महायुति में अजित पवार मुस्लिम वोट बैंक को साध सकें।

सूत्रों का कहना है कि मुंबई में जिन चार सीटों पर अजित पवार ने मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का फैसला किया है उनमें बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी, अणुशक्तिनगर से सना मलिक, मानखुर्द से नवाब मलिक और कलवा (मुंब्रा) से नाजिम मुल्ला प्रमुख हैं। खबर है कि अजित गुट ने मुंबई की मुंबा देवी की सीट पर भी दावा ठोका है। इस सीट से भी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है। इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीटों पर भी पार्टी मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। इस सीट से राज्य सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ का टिकट पक्का माना जा रहा है।

अजित ने कभी नहीं किया मुस्लिमों का विरोध

जब अजित पवार अपने चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़कर राज्य की शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे तो कहा जा रहा था कि अजित भाजपा और शिंदे की हिंदुत्ववादी विचार धारा से कैसे मेल खाएंगे। लेकिन भाजपा और शिंदे से अलग अजित पवार हमेशा से कहते आए हैं कि सभी को एक साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता है। यही कारण है कि अजित ने भाजपा और शिंदे से अलग मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया

Created On :   22 Sept 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story