- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अदाणी पर अजित का यू-टर्न, अदालत ने...
Mumbai News: अदाणी पर अजित का यू-टर्न, अदालत ने कहा - अपने दम पर लड़ें चुनाव, चाचा की फोटो न लगाएं
- डिप्टी सीएम अजित पवार ने बयान वापस ले लिया
- शरद बाेले उद्योगपति की कृपा से राजनीति नहीं होती
Mumbai News : महाराष्ट्र चुनाव के बीच चौंकाने वाला खुलासा करने और हड़कंप मचने के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने बयान वापस ले लिया है। अजित ने मंगलवार को कहा था कि 2019 में भाजपा-एनसीपी में समझौते के लिए उद्योगपति गौतम अदाणी के घर हुई बैठक में उनके अलावा गृहमंत्री अिमत शाह और शरद पवार भी थे। इस बयान के बाद एमवीए ने भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना-यू नेता संजय राऊत ने कहा, ‘अदाणी भाजपा के लिए मध्यस्थता करते हैं। उन्हें मुंबई खरीदनी हैै। इसलिए शिवसेना तोड़ने और सरकार गिराने में मोदी-शाह की मदद ली।’ बयान से नुकसान होते देख डैमेज कंट्रोल शुरू हुआ। अिजत पवार ने 24 घंटे के अंदर यू-टर्न ले लिया और बुधवार को कहा- इस बैठक में अदाणी नहीं थे और न मध्यस्थता की। हालांकि अजित ने इससे ज्यादा बोलने से इनकार किया। वहीं, शरद पवार ने भी इसका खंडन किया। नासिक पहुंचे शरद ने कहा, मैं काम के सिलसिले में कई उद्योगपतियों से मिलता हूं। शाह से भी कई बार मिला हूं, लेकिन किसी उद्योगपति की कृपा से राजनीति नहीं की जा सकती।’
अजित पवार अपने दम पर लड़ें चुनाव, चाचा की फोटो न लगाएं
उधर सुप्रीम कोर्ट ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ पर दावे के विवाद में बुधवार को सुनवाई की। जस्टिस सूर्यकांत और उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने अजित पवार गुट से कहा कि आपकी अलग पहचान है। अपने दम पर चुनाव लड़िए। आप शरद पवार की फोटो और वीडियाे का इस्तेमाल प्रचार के लिए नहीं कर सकते। दरअसल, बुधवार को शरद पवार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कुछ फोटो और वीडियो पेश किए। इसमें अिजत गुट के प्रत्याशी की प्रचार सामग्री में शरद पवार का वीडियो था। सिंघवी ने कहा- यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। अिजत गुट शरद पवार की छवि का इस्तेमाल वोट के लिए कर रहा है। हालांकि कोर्ट ने पूछा- क्या महाराष्ट्र के लोग इस विवाद के बारे में नहीं जानते? मतदाता समझदार हैं। उनको फैसला करने दीजिए। इस पर सिंघवी ने कहा, ‘यह नया भारत है। जो कुछ हम यहां देखते हैं, उसे ग्रामीण भारत पहले देख चुका होता है। अजित गुट ऐसा दिखा रहा है जैसे शरद पवार से अभी जुड़ाव है। वोट पवार परिवार के लिए होगा। जबकि हकीकत यह है कि 36 सीटों पर अजित और शरद गुट में सीधी लड़ाई है।’ दूसरी ओर, अजित की ओर से पेश वरिष्ठ वकील बलबीर सिंह ने कहा- वीडियो पुराने हैं। इस पर कोर्ट ने कहा- पुराने हों या नए, शरद पवार के साथ आपके (अिजत के) वैचारिक मतभेद हैं। आप उनके खिलाफ लड़ रहे हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्षों को चुनाव के बीच असली मैदान में लड़ाई पर ध्यान देने की नसीहत भी दी।
एमवीए ने उद्धव की तलाशी को मुद्दा बनाया, तो फडणवीस और अजित ने अपनी तलाशी का वीडियो जारी किया
महाराष्ट्र में शिवसेना-यू प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की 24 घंटे में दो बार तलाशी लेने को एमवीए ने मुद्दा बना लिया। उद्धव के साथ ही कांग्रेस, एनसीपी-शरद और आप ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। इस बीच, बुधवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अिजत पवार ने अपने समान की तलाशी का वीडियो जारी किया। अिजत ने कहा- कानून का पालन करना चाहिए। वहीं, फडणवीस ने कहा- सामान की तलाशी कोई मुद्दा नहीं, यह वोट लेने की तिकड़म है। दरअसल, उद्धव ने दो बार तलाशी होने पर पूछा था कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अिमत शाह के सामान की भी ऐसी तलाशी होगी?
Created On :   14 Nov 2024 1:42 PM IST